Rajasthan News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार रात आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पद पर रहने के दौरान किसी सीएम की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है। इसके बाद से ही देशभर में सियासय गरमा गई है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस माननले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे तानाशाही कदम बताया है।
पूर्व सीएम गहलोत ने गुरुवार देर रात अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि ‘पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की पराकाष्ठा है। ऐसा देश में पहली बार देखा जा रहा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। ईडी का काम केवल राजनीतिक तोड़-फोड़ करना ही रह गया है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। ऐसा लगता है कि दिन रात 400 पार का शोर मचा रही भाजपा को 200 सीटों का भी आत्मविश्वास नहीं है। इसलिए इस तरह के तानाशाही कदम रोज उठाए जा रहे हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने भी एक्स पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ‘ईडी के द्वारा हमारे कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। विरोध लाजमी है, अब संग्राम सड़कों पर होगा। मैं राजस्थान के सारे क्रांतिकारी साथियों से अपील करता हूं रातोंरात चलकर शुक्रवार सुबह प्रदेश कार्यालय पर पहुंचें। आज जयपुर के अंदर भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में पत्रकार के परिवार की हत्या: पुलिस ने 23 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जल्द हो सकती है कई और लोगों की गिरफ्तारी
- Deva New Song Out : झूमने पर मजबूर कर रहा हैं Shahid Kapoor का नया गाना Bhasad Macha, देखने लायक है Pooja Hegde के मूव्स …
- ‘5 फरवरी को आप-दा मुक्ति दिवस…’, अमित शाह का AAP पर हमला, कहा- दिल्ली को इससे मुक्त करने का समय आ गया
- ‘मुझे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दीजिए, फिर…,’ कथावाचक देवकीनंदन का बड़ा बयान, जानिए क्या है उनका प्लान?
- प्रशांत और खान सर के बाद लगा गुरु रहमान का नंबर…BPSC ने लीगल नोटिस भेजते हुए दी कार्रवाई करने की धमकी