Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रशासन और पुलिस ने अवैध तस्करी पर पैनी नजर बनाए रखी है। इसी दौरान पुलिस ने अजमेर में नाकेबंदी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें डेढ़ करोड़ का सोना और कैश पकड़े गए हैं।

सदर कोतवाली थाना पुलिस ने करीब डेढ करोड रुपए कीमत के सोने के आभूषण और 1 लाख 72 हजार रुपए संदिग्ध मानते हुए जब्त किए हैं। सदर कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के अनुसार बुधवार शाम को सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्पेशल टीम के एएसआई सतपाल सिंह को सूचना मिली कि एक युवक अपने बैग में सोने चांदी और नगदी लेकर जा रहा है।

कार्रवाई के दौरान व्यक्ति से जेवरात और नगदी के बारे में दस्तावेज मांगे गए तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर सदर कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने पंजाब अमृतसर निवासी तानिस अरोड़ा को डिटेन कर लिया गया है।

जब्त किए गए सोने के जेवरातों का वजन 2 किलो 365 ग्राम है। वहीं बैग से 1 लाख 72 हजार रुपए मिले हैं। जब्त सामानों को पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें