Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए आज शनिवार का दिन अच्छी खबर लेकर आया है। केंद्र समेत राज्य सरकार दोनों ने ही महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी दे दी है। बता दें कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने इस पर मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी स्वयं सीएम ने ट्वीट कर दी है।
केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को सीएम की सहमति मिल गई है। अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 38 प्रतिशत के स्थान पर 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
बता दें कि सीएम के इस फैसले से राजस्थान सरकार के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। सीएम गहलोत ने का कहना है कि कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रुपए वहन करेगी। बढ़े हुए महंगाई-भत्ते का लाभ राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के अलावा पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ