Rajasthan News: जिला उपभोक्ता आयोग ने चलती ट्रेन के एसी बोगी से यात्री के सामान की चोरी के लिए रेलवे को जिम्मेदार माना है और आयोग ने ये फैसला सुनाया है कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक परिवादी को हर्जाना राशि के अलावा ट्रेन से चोरी हुए 1.70 हजार रुपए व 80 हजार रुपए की अंगूठी की राशि भी उसे 9% ब्याज सहित दे.
दरअसल चलती ट्रेन से यात्री के सामान की चोरी होने को जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-चतुर्थ ने गंभीर लापरवाही व सेवादोष मानते हुए रेलवे पर डेढ़ लाख रुपए हर्जाना लगाया है. आयोग के अध्यक्ष अशोक शर्मा व सदस्य विनोद कुमार सैनी ने यह आदेश रश्मि शाह के परिवाद पर दिया.
आयोग ने अपने फैसले में माना कि परिवादिया ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही थी और रेलवे कर्मचारियों की यह जवाबदेही थी कि वे उसके सामान की सुरक्षा करते. लेकिन कर्मचारियों की सुरक्षा में बरती गई लापरवाही से उसका कीमती सामान चोरी हो गया और इसके लिए रेलवे ही जिम्मेदार है.
ये है पूरा मामला
10 अगस्त 2022 को परिवादिया साबरमती एक्सप्रेस में मोहाली से जयपुर आ रही थी. इस दौरान रेवाड़ी स्टेशन पर कई लोग उनके एसी डिब्बे में आ गए. यात्रियों ने इसकी शिकायत की, लेकिन टीटी सहित कोई भी रेलवे कर्मचारी मौके पर नहीं आया.
एक आदमी ने परिवादिया का पर्स लिया और चलती ट्रेन से कूद गया. उसके पर्स में रुपए, ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान था. जवाब में रेलवे का कहना था कि वह बिना बुक कराए गए लगेज का नुकसान होने के लिए जिम्मेदार नहीं है.
जिसके बाद यात्री ने आयोग में न्याय के लिए गुहार लगाई, जहां से उसके पक्ष में फैसला आया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bhagalpur News: पांच चरणों में संपन्न होगा पैक्स चुनाव, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
- श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं हरिनी अमरसूर्या, राजनीतिक कॅरियर सिर्फ 5 साल का, दिल्ली से गहरा रिश्ता
- यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स
- छात्राओं को देख मंत्री ने रुकवाया काफिला, पैदल चलने की पूछी वजह, बच्चियों की शिकायत सुनकर किया ये वादा, Video Viral
- आजादी के 76 साल बाद भोरे विधानसभा की मिट्टी पर लगेगा कोई प्लांट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन करेंगे लोकापर्ण