Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जालौर के नरसाणा में श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सनातन संस्कृति की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि मंदिर केवल आस्था के केंद्र नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं। उन्होंने प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

सनातन संस्कृति को मिली नई ऊर्जा
सीएम भजनलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश में ‘विकास भी, विरासत भी’ की अवधारणा को साकार किया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल लोक, सोमनाथ मंदिर और केदारनाथ पुनर्निर्माण जैसे कार्य सनातन संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।
राज्य सरकार कर रही आस्था स्थलों का विकास
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में मंदिरों और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। खाटूश्याम मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपये के विकास कार्य, पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर, 600 मंदिरों में विशेष साज-सज्जा और आरती कार्यक्रमों के आयोजन जैसी पहलें सरकार की प्राथमिकता में हैं। साथ ही, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या, पशुपतिनाथ और अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा करवाई जा रही है।
युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेगी। उन्होंने भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का वादा किया और पेपर लीक मामलों पर सख्त कार्रवाई की बात कही।
प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार
मुख्यमंत्री ने बताया कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP), यमुना जल समझौता और देवास परियोजना के तहत जल संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही, राजस्थान को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए समझौते किए जा रहे हैं।
‘पैसा तो उड़ रहा है, पकड़ने वाला चाहिए’
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर निशाना साधते हुए कहा, “पैसा तो उड़ रहा है, लेकिन पकड़ने वाला चाहिए।” इस बयान से उन्होंने संकेत दिया कि सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने वाली है।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार महिला, युवा, किसान और मजदूरों के हित में काम करती रहेगी और प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
पढ़ें ये खबरें
- आरक्षक की ट्रेक्टर से रौंदकर हत्या मामला: पुलिस ने झारखंड से 4 आरोपियों को दबोचा, हाईकोर्ट ने DGP और खनिज सचिव से मांगा जवाब
- PM Modi Bihar Visit : चुनाव से पहले तीसरी बार बिहार आ रहे पीएम, क्या होगी NDA की रणनीति?
- देशविरोधी पोस्ट करने वालों की खैर नहीं : आपत्तिजनक पोस्ट पर रखी जा रही पैनी नजर, 18 से अधिक जिलों से 30 लोग गिरफ्तार
- Maharajganj Teacher : महाराजगंज में शिक्षक का विवादास्पद व्हाट्सएप पोस्ट, ‘आई लव यू पाकिस्तान’ से मचा हड़कंप…
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राष्ट्रपति ने जताई आपत्ति, पूछा- क्या बिल की डेडलाइन तय कर सकता है SC?