Rajasthan News: राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा करने की मंशा से तैयार किए जाने वाले विजन दस्तावेज को लेकर सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है। राजस्थान मिशन-2030 को लेकर प्रदेश भर में विभागवार बैठकों, परामर्श शिविरों और चर्चाओं का दौर चल रहा है। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सुनिश्चित कर उनके सुझाव प्राप्त करने की कवायदें चल रही हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विकास, समस्त नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को देश में अग्रणी बनाने के लिए मिशन-2030 की परिकल्पना प्रस्तुत की। इसके तहत प्रदेश को अग्रणी बनाने के लिए मानक निर्धारित करने तथा उन मानकों को प्राप्त करने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए विजन दस्तावेज बनाने की घोषणा की थी। इसमें प्रदेश भर के 1 करोड़ से अधिक लोगों के सुझाव लेने का लक्ष्य तय किया गया है। मिशन के तहत प्रत्येक विभाग के माध्यम से हितकारकों की बैठकें, परामर्श शिविर एवं चर्चाएं आयोजित की जा रही हैं। इसमंे आमजन खुलकर अपने सुझाव प्रस्तुत कर रहे हैं। इन सुझावों के आधार पर विजन दस्तावेज तैयार किया जाना है।
ऑनलाइन माध्यम से भी
मिशन के तहत ऑनलाइन माध्यम से भी आमजन तक पहुंचने की कवायदें चल रही हैं। विभागीय मुख्यालयों की ओर से वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें मिशन के तहत क्या करना है, कैसे करना है, अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कैसे सुनिश्चित की जाए आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उदयपुर में भी मैराथन बैठकें
राजस्थान मिशन-2030 के तहत उदयपुर जिले में भी जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में मैराथन बैठकें हो रही हैं। 1 सितम्बर शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे जिला परिषद सभागार में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कार्मिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक होगी। इसमें नीतिगत सुझाव एवं नवाचारों पर चर्चा होगी। इसी प्रकार 1 सितम्बर को ही सुबह 11 बजे नगर निगम टाउन हॉल में सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। इसमें जिले में कार्यरत सभी कर्मचारी संगठनों को आमंत्रित किया गया है। इसी क्रम में 2 सितम्बर शनिवार को टाउन हॉल में युवाओं की बैठक होगी। इसमें विजन दस्तावेज में युवाओं की अपेक्षाओं पर चर्चा की जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें
- सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड, फर्जी लेटर हेड लगाकर कंट्रोल दुकान पर किया कब्जा
- VIDEO: जादुई गेंद, अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हैरान, क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब नजारा
- Jodhpur Crime News: ये कैसा चोर! घर की तिजोरी से जेवर-नकदी चोरी चाबी तय स्थान पर रख गया चोर
- Rajasthan News: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी से जुड़ा मामला, हुई जेल