Rajasthan News: जयपुर. भारतीय खाद्य निगम समर्थन मूल्य पर गेहू खरीद हेतु राजस्व जिला जयपुर, दौसा, टोंक व सीकर में कुल 23 खरीद केन्द्र खोले गए हैं. भारतीय खाद्य निगम द्वारा मंडल कार्यालय जयपुर के अधीनस्थ आने वाले राजस्व जिले जयपुर में खाद्य संग्रहण आगार गांधीनगर (जयपुर), कोटपूतली, बस्सी, दौसा में दौसा, बांदीकुई, महवा, टोंक, देवली, दूनी व सीकर में पलसाना में खरीद केन्द्रों पर 10 मार्च से एमएसपी पर गेहूं खरीदा जायेगा.
खाद्य निगम की मंडल प्रबंधक मीरा वी. ने बताया कि 20 जनवरी से किसानों का पंजीकरण शुरू हो चुका है. इसके लिये किसानों को 20 जनवरी से 25 जून तक प्रातः 7 से सांय 7 तक अपना पंजीकरण ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन कराना होगा. किसानों को गेहूं बेचते समय सरकार की वेबसाइट पंजीकरण पोर्टल (https://mspproc.rajasthan.g ov.in, food.rajasthan.gov.in) से अपना टोकन जारी कराएं, ताकि गेहूं खरीद सुविधापूर्वक हो सके. रविवार और अवकाश वाले दिन टोकन जारी नहीं किए जाएंगे.
मंडल प्रबंधक मीरा वी. ने बताया कि पंजीकरण के लिए जनाधार कार्ड अनिवार्य है और कृषक के जनाधार कार्ड में पंजीकृत परिवार के एक या एक से अधिक सदस्यों जिनके नाम से गिरदावरी है द्वारा भी पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकेगा. पंजीयन से पूर्व पंजीयनकर्ता जिस बैंक खाते में भुगतान चाहता है उस बैंक खाते को जनाधार से जुड़वाना सुनिश्चित करे.
किसान जनाधार कार्ड और बैंक खाते में मिस्मेच या त्रुटि होने की स्थिति में कार्ड पहले ठीक करवाएँ उसके बाद ही पंजीकरण करवाए. यदि जमीन की हकदारी/साझेदारी में भी किसी प्रकार की विसंगतियां हो तो उसे भी ठीक पहले करवा लें. साथ ही गिरदावरी की भी जांच करवा ले.
2400 रु. प्रति क्विं. पर खरीदा जायेगा गेहूं :
मंडल प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रु. प्रति क्विंटल तय किया गया है. राज. सरकार द्वारा 125 रु. प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है, यानी कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रु. प्रति क्विंटल पर गेहूं की खरीद की जाएगी. भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नए साल के पहले दिन खून से लाल हुई सड़क: बाइकों की आपस में भिंड़ंत, 2 की मौत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे
- CG IAS ब्रेकिंग : 8 अधिकारियों का फेरबदल, दुग्गा सरगुजा कमिश्नर, प्रतिष्ठा बनीं नारायणपुर कलेक्टर
- 38वां राष्ट्रीय खेल: वॉलंटियरों का डेटा बेस किया जा रहा तैयार, रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 30 हजार पहुंचा
- ‘उसके पास मेरी न्यूड फोटो है…’, युवक ने शादी का झांसा देकर किन्नर के साथ बनाया शारीरिक संबंध, पत्नी बनाने के नाम पर 5 लाख की ठगी कर हुआ फरार
- जसबीर सिंह गढ़ी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल