Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गांधी ग्राउंड में तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पहले, मुख्यमंत्री भजनलाल ने उदयपुर के सर्किट हाउस में ध्वजारोहण किया और नगर निगम स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में प्रदेश के विकास कार्यों की जानकारी दी और राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राज्य में सड़क निर्माण और महिलाओं के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के प्रयास चल रहे हैं और रिफाइनरी परियोजना के निर्माण में तेजी लाई गई है, जो लगभग 83% पूर्ण हो चुकी है।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों का मन मोह लिया। राज्यभर से 17 झांकियों का आयोजन किया गया, जिसमें 6 विभाग और 11 जिलों की झांकियां शामिल थीं, जो राजस्थान की सांस्कृतिक और प्राकृतिक समृद्धि का उत्कृष्ट प्रदर्शन थीं।
राज्यपाल ने एडीजी सचिन मित्तल और एस सेंगाथीर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया, साथ ही 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए।
राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी विंग और सेंट्रल पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने समारोह में रोमांच का माहौल पैदा किया। यह आयोजन राज्य के गौरव और समृद्धता का प्रतीक बनकर उभरा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया