Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के पीलूपुरा गांव में आज गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित की जा रही है। यह पंचायत गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष और बीजेपी नेता विजय बैंसला के नेतृत्व में बुलाई गई है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से समाज के लोग इस पंचायत में शामिल हो रहे हैं। माहौल को देखते हुए प्रशासन और पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

सरकार से बनी नहीं बात, अब आंदोलन की तैयारी
गुर्जर समाज की कई पुरानी मांगों को लेकर यह पंचायत बुलाई गई है। इनमें आरक्षण आंदोलन से जुड़े मुकदमों की वापसी, मृतकों के परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी और केंद्र से जुड़ी मांगों पर राज्य सरकार की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी जताई गई है। शुक्रवार को गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत का प्रयास किया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।
विजय बैंसला ने उठाए सवाल, दी आंदोलन की चेतावनी
विजय बैंसला ने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार भी पिछली सरकारों की तरह समझौतों को दरकिनार कर रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर अब भी सरकार ने ठोस कार्रवाई नहीं की, तो गुर्जर समाज शांत नहीं बैठेगा और आंदोलन उग्र रूप ले सकता है।
पीलूपुरा: गुर्जर आंदोलन का ऐतिहासिक केंद्र
पीलूपुरा वही स्थान है जहां 2008 में गुर्जर आरक्षण आंदोलन अपने चरम पर पहुंचा था। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में हुए उस आंदोलन में पुलिस फायरिंग में 72 लोगों की जान चली गई थी। तब से यह इलाका गुर्जर समाज की भावनात्मक और रणनीतिक धुरी बना हुआ है।
आंदोलन के प्रमुख केंद्रों का इतिहास
- पीपलखेड़ा-पाटोली (मेंहदीपुर बालाजी, आगरा रोड)
- मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर)
- खुशाली दर्रा (खंडार)
इन इलाकों ने 2008, 2010, 2015 और 2019 के आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आज भी इन स्थानों पर समाज की नजरें टिकी हुई हैं।
प्रशासन सतर्क, भारी पुलिस बल तैनात
महापंचायत को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला प्रशासन और खुफिया एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- सोशल मीडिया के जरिए हुआ प्यार, पहले किया शादी का वादा फिर करता रहा शारीरिक शोषण, युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे
- MSME सम्मेलन में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, 200 करोड़ रुपए की अनुदान राशि करेंगे ट्रांसफर, उद्योगों को भूमि आबंटन पत्र और उद्यम क्रांति योजना के युवाओं को लोन का होगा वितरण
- उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने सरकार संकल्पबद्ध- धामी
- CG News : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की निर्मम हत्या, आक्रोशित परिजनों ने की खून के बदले खून की मांग, दो आरोपी गिरफ्तार