Rajasthan News: नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्थापना दिवस पर बीकानेर में विशाल महारैली में कहा कि राजस्थान में बदलाव होगा। रैली में बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला किया और राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के लिए भजनलाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लोगों से दोनों बड़े दलों को खत्म कर प्रदेश में RLP की सरकार बनाने की अपील की।

दिल्ली कूच के ऐलान का जिक्र करते हुए बेनीवाल ने कहा कि वे हर मुद्दे पर बोलते रहे हैं और उनके दबाव के चलते केंद्र ने अग्निवीर भर्ती संबंधी फैसलों पर पीछे हटना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि अगर दिल्ली कूच का ऐलान किया गया तो भर्ती प्रणाली में पहले जैसी पारदर्शिता लौट आएगी।
बेनीवाल ने अपनी राजनीतिक सततता का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले 25 सालों में वे किसानों और गरीबों के साथ खड़े रहे। कई नेताओं ने साथ छोड़ा, मगर वे लगातार संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि न तो कोई सत्ता उन्हें मोड़ सकती है और न ही कोई दबाव उनकी राह रोक सकता है।
अपनी पारंपरिक भावुकता के साथ बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने वसुंधरा पर हमला करके सात समंदर पार भेजने की बात कही थी और अब भजनलाल की बारी है। उनका कहना था कि वे फाइनल मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं सेमीफाइनल नहीं खेलते।
भाजपा सरकार को हटाने की अपील करते हुए बेनीवाल ने चेतावनी दी कि अगर भजनलाल दो साल और रहें तो राजस्थान की हालत बिहार और उत्तर प्रदेश से भी बदतर हो सकती है। उन्होंने कहा कि जनता को इसे देखने और बदलने की जरूरत है।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में बेनीवाल ने सरकारी अफसरशाही पर भी हमला किया। उनका आरोप था कि वे अधिकारी जो पहले फोन टैपिंग विवादों में घिर गए थे, आज महत्वपूर्ण पदों पर बने हुए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस संकट के दौरान आरएलपी ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन दिया था, लेकिन तब भी कहा गया था कि फोन टैपिंग वाले अफसरों को सत्ता में आने पर संरक्षण मिलेगा और अब वही लोग अहम पदों पर बैठे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Top News 29 October 2025: बांका में गरजे मोहन यादव, RJD ने नेताओं को किया निष्कासित, EOU की बड़ी कार्रवाई, शाहपुर में योगी की हुंकार, जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, तीन किशोर ट्रेन की चपेट में, तेजस्वी ने लगाई वादों की झड़ी, ओवैसी पर शाहनवाज का करारा पलटवार, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- Desi Talk कवि सम्मेलन 6.0 : राजधानी रायपुर में सजी कवियों की महफिल, कुमार विश्वास समेत प्रख्यात कवियों की प्रस्तुतियों से श्रोता हो रहे मंत्रमुग्ध, देखें Live …
- कलयुगी बेटे का खौफनाक कांड: लोहे की रॉड से माता-पिता को उतारा मौत के घाट, खून से सनी लाशें बरामद
- जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस के बाहर फायरिंग : पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
- दरभंगा में एनडीए की चुनावी रैली, अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, सांसद बोले- जिले के महागठबंधन प्रत्याशियों की इस बार जमानत होगी जब्त
