Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा होने की आशंका जताई गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से प्राप्त इनपुट के बाद शुक्रवार रात राजस्थान सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस मुख्यालय ने तत्काल कदम उठाते हुए जयपुर और नागौर में स्थित उनके आवासों पर गनमैन और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) के जवानों की तैनाती की है।

हनुमान बेनीवाल ने सुरक्षा खतरे को लेकर कहा, “मैं डरने वाला नहीं हूं। जनता के मुद्दे पहले भी उठाए हैं और आगे भी उसी जोश के साथ उठाता रहूंगा।”
जयपुर में RLP का बड़ा आंदोलन आज से शुरू
राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा और सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करवाने की मांग को लेकर RLP ने आज जयपुर में अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की है। यह आंदोलन जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सामने स्थित शहीद स्मारक स्थल पर हो रहा है, जिसमें हनुमान बेनीवाल भी सुबह 11 बजे शामिल होंगे। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे भारी संख्या में आंदोलन स्थल पर पहुंचें।
भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप
इससे पहले गुरुवार को बेनीवाल ने आंदोलन की घोषणा करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने युवाओं से किए अपने वादे पूरे नहीं किए। “भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव से पहले पेपर लीक मामले में दोषियों को पकड़ने और भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने का वादा किया था। लेकिन अब वे वादा भूल चुके हैं और एसआई परीक्षा रद्द करने में भी विफल रहे हैं,” बेनीवाल ने कहा।
“PoK में तिरंगा फहराने का वक्त आ गया है”
24 अप्रैल को जयपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हनुमान बेनीवाल ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर पंजाब से आतंकवाद खत्म हो सकता है तो जम्मू-कश्मीर से भी खत्म किया जा सकता है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लिया जाए और वहां तिरंगा फहराया जाए। यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि करोड़ों देशवासियों की भावना है।”
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली के ऑब्जर्वर चुनेंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष: पार्टी ने किए ऑब्जर्वर की नियुक्ति, AICC ने 68 और एमपी कांग्रेस से 68 नाम तय
- कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह मुश्किलों में घिरी, इनके नाम पर है दो पैन कार्ड और तीन वोटर आईडी, BJP ने की जांच की मांग
- CG News : एनिकट का गेट खुलने से बहा नदी में स्टोर किया गया पानी, जल संकट की आशंका
- Bihar News: नकली दवाओं पर रोकथाम के लिए कोसी प्रमंडल के औषधि नियंत्रण अधिकारियों और सहरसा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के बीच हुई बैठक
- ट्रामा सेंटर परिसर से लापता हुई बच्ची, मचा हड़कंप, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…