Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में 8 मई की रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जब अनंतपुरा थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी स्थित अजय आहूजा नगर में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी 55 वर्षीय महिला इंद्रा बाई और चार बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में इंद्रा बाई के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि चार बच्चे विवान (7), यशिका (11), वैशाली (8), और अनिशा (10) भी बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज, जो एक पड़ोसी के घर में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, 10 मई को सामने आया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार, जिसे चिराग जांगिड़ नाम का युवक चला रहा था, तेज गति से आती है और पीड़ितों को टक्कर मारकर करीब 10 फीट तक घसीटती है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया।
घायल इंद्रा बाई के बेटे बंटी राठौड़ ने बताया कि उनकी मां उस समय साइकिल की चेन ठीक कर रही थीं, जब यह हादसा हुआ। उनके भतीजे-भतीजी विवान और यशिका, साथ ही पड़ोस की दो बच्चियां वैशाली और अनिशा, गली में साइकिल चला रहे थे। रात करीब 9 बजे एक बेकाबू कार ने सभी को जोरदार टक्कर मारी। इंद्रा बाई को सिर में गंभीर चोट और यशिका को सिर व हाथ में चोटें आईं, जिसके लिए उसे पांच घंटे की सर्जरी से गुजरना पड़ा। विवान के हाथ, नाक और मुंह में चोटें आईं, जबकि वैशाली की बांह टूट गई और पीठ में चोटें आईं। अनिशा के हाथ और पैरों में भी चोटें हैं।
अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक चिराग जांगिड़ के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश करने की बात भी कही है। घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है, हालांकि इंद्रा बाई और यशिका का इलाज अभी भी जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- माओवादियों ने फिर खेला खूनी खेल, कांग्रेस कार्यकर्ता को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत
- Bihar Railway News: पूर्व मध्य रेलवे का बड़ा फैसला, अब एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा
- अतीक के वकील को नहीं मिली पैरोल : कोर्ट ने खारिज की याचिका, मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने की मांगी थी अनुमति
- भारत-पाक तनाव के बीच साइबर हमले का बढ़ा जोखिम, स्टेट साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी, कोई भी फाइल खोलने से पहले बरते सावधानी
- सीजफायर के बाद सुपर रफ्तार में शेयर बाजार, Sensex 2000 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 24,500 के पार