Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में 8 मई की रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जब अनंतपुरा थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी स्थित अजय आहूजा नगर में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी 55 वर्षीय महिला इंद्रा बाई और चार बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में इंद्रा बाई के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि चार बच्चे विवान (7), यशिका (11), वैशाली (8), और अनिशा (10) भी बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज, जो एक पड़ोसी के घर में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, 10 मई को सामने आया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार, जिसे चिराग जांगिड़ नाम का युवक चला रहा था, तेज गति से आती है और पीड़ितों को टक्कर मारकर करीब 10 फीट तक घसीटती है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया।
घायल इंद्रा बाई के बेटे बंटी राठौड़ ने बताया कि उनकी मां उस समय साइकिल की चेन ठीक कर रही थीं, जब यह हादसा हुआ। उनके भतीजे-भतीजी विवान और यशिका, साथ ही पड़ोस की दो बच्चियां वैशाली और अनिशा, गली में साइकिल चला रहे थे। रात करीब 9 बजे एक बेकाबू कार ने सभी को जोरदार टक्कर मारी। इंद्रा बाई को सिर में गंभीर चोट और यशिका को सिर व हाथ में चोटें आईं, जिसके लिए उसे पांच घंटे की सर्जरी से गुजरना पड़ा। विवान के हाथ, नाक और मुंह में चोटें आईं, जबकि वैशाली की बांह टूट गई और पीठ में चोटें आईं। अनिशा के हाथ और पैरों में भी चोटें हैं।
अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक चिराग जांगिड़ के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश करने की बात भी कही है। घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है, हालांकि इंद्रा बाई और यशिका का इलाज अभी भी जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- 9 साल से न्याय की लड़ाई : बेटे की मौत मामले में अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों का पंजीयन निरस्त करने की मांग, पिता का स्वास्थ्य मंत्री को ‘अंतिम पत्र’, कहा- अब उम्मीदें छोड़ दी
- टीचर के टॉर्चर पर चला हंटर: छात्र से मारपीट करने वाला शिक्षक निलंबित, गला दबाते और पीटते हुए VIDEO हुआ था वायरल
- उत्तराखंड सावधान! अगले कुछ घंटे होने वाले हैं भारी, आसमान से बरस सकती है आफत, रहें अलर्ट
- PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी: CM साय ने की कड़ी निंदा, कहा- ये केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- 140 करोड़ भारतीय लोकतांत्रिक तरीके से देंगे इसका जवाब
- 75 की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- ‘न रिटायर होऊंगा, न किसी को होने के लिए कहूंगा’