Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में 8 मई की रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जब अनंतपुरा थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी स्थित अजय आहूजा नगर में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी 55 वर्षीय महिला इंद्रा बाई और चार बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में इंद्रा बाई के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि चार बच्चे विवान (7), यशिका (11), वैशाली (8), और अनिशा (10) भी बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज, जो एक पड़ोसी के घर में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, 10 मई को सामने आया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार, जिसे चिराग जांगिड़ नाम का युवक चला रहा था, तेज गति से आती है और पीड़ितों को टक्कर मारकर करीब 10 फीट तक घसीटती है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया।
घायल इंद्रा बाई के बेटे बंटी राठौड़ ने बताया कि उनकी मां उस समय साइकिल की चेन ठीक कर रही थीं, जब यह हादसा हुआ। उनके भतीजे-भतीजी विवान और यशिका, साथ ही पड़ोस की दो बच्चियां वैशाली और अनिशा, गली में साइकिल चला रहे थे। रात करीब 9 बजे एक बेकाबू कार ने सभी को जोरदार टक्कर मारी। इंद्रा बाई को सिर में गंभीर चोट और यशिका को सिर व हाथ में चोटें आईं, जिसके लिए उसे पांच घंटे की सर्जरी से गुजरना पड़ा। विवान के हाथ, नाक और मुंह में चोटें आईं, जबकि वैशाली की बांह टूट गई और पीठ में चोटें आईं। अनिशा के हाथ और पैरों में भी चोटें हैं।
अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक चिराग जांगिड़ के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश करने की बात भी कही है। घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है, हालांकि इंद्रा बाई और यशिका का इलाज अभी भी जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- श्मशान घाट की बदहाल तस्वीर: यहां अंतिम संस्कार भी सुकून से नहीं कर पा रहे लोग, भारी बारिश के बीच टीन शेड में तिरपाल डालने को मजबूर
- गार्डन के भीतर हत्या से फैली सनसनीः पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
- Bihar Politics: बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर दिलीप जायसवाल की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?
- दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला; अब सरकारी स्कूलों के हर क्लास में होगा एक इंग्लिश मीडियम का सेक्शन
- Weight loss injections: एक इंजेक्शन और मोटापे की छुट्टी; 3 महीने में 50 करोड़ के वेट लॉस इंजेक्शन बिके, मौनजारो और वेगोवी की डिमांड ज्यादा, डॉक्टर ने बताया कितने इफेक्टिव