Rajasthan News: जोधपुर. जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एशियाटिक (एशियाई) शेर जीएस की चार माह पहले जयपुर में मौत हो गई. जिसे जयपुर की शेरनी तारा के साथ लोन ब्रीडिंग के लिए जयपुर भेजा गया था, लेकिन अब सूचना है कि शेरनी तारा प्रेग्नेंट नहीं हो पई है.

इस घटना से जोधपुर जू को हताशा हाथ लगी है. जबकि तारा से जन्मे शावक पर जोधपुर का अधिकार होता. इस माहौल में जोधपुर के पास महज एक शेर रियाज व दूसरा उसकी मां ही दर्शकों के दीदार के लिए बच्ची है. शेर रियाज आंखों से अस्वस्थ है, जो कि वर्तमान में जू में आने वाले दर्शकों की उम्मीदों पर खतरा नहीं उतर पाता. गौरतलब है कि इस माहौल में जोधपुर को एक और शेर की आवश्यकता जताई जा रही है,र ताकि जोधपुर के माचिया में शेरों का कुनबा बढ़ सके.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें