Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से 7 मासूम बच्चों की मौत ने पूरे प्रदेश को भीतर तक हिला दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जब मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचीं, तो खुद को संभाल नहीं पाईं।

परिजनों का विलाप सुनकर राजे की आंखें भर आईं। मैं भी एक मां हूं, आपके दर्द को महसूस कर सकती हूं, इतना कहने के बाद वे कुछ देर चुप रहीं, फिर बोलीं, माता-पिता अपने बच्चों के लिए सपने देखते हैं कि वो बड़ा होकर कुछ बनेगा, कुछ करेगा। ये हादसा उन सपनों का अंत है, जो मां-बाप और बच्चों ने साथ देखे थे।
कान्हा और मीना की कहानी सुनकर टूट गईं वसुंधरा
जब वे पीपलोदी और चांदपुरा भीलान गांव पहुंचीं और उस परिवार से मिलीं जिसने इस हादसे में अपने दोनों बच्चे कान्हा और मीना खो दिए, तो वे पूरी तरह भावुक हो गईं। मीना पढ़ने में होशियार थी, कान्हा अभी स्कूल में दाखिल ही हुआ था। अब उस घर में कोई बच्चा नहीं बचा।
चिराग ही बुझ गए, हम अब जीकर क्या करेंगे?
यह बात जब पीड़ित परिजनों ने कही, तो वसुंधरा राजे कुछ पल के लिए निःशब्द रह गईं। फिर बोलीं, ये ऐसा दर्द है जिसकी कोई सीमा नहीं। हम इस दुख की घड़ी में पूरी तरह आपके साथ हैं।
साथ में थे कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी
इस मौके पर उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक गोविंद रानीपुरिया, कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी अमित कुमार, जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा और RPSC के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा भी मौजूद थे।
सरकारी योजनाओं में पक्के आवास के निर्देश
राजे ने जिलाधिकारी से स्पष्ट कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर पक्के मकान दिए जाएं। इसके बाद वे मनोहर थाना भी पहुंचीं, जहां अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को इलाज में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
पढ़ें ये खबरें
- 10 सितंबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश रूपी श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 10 September Horoscope : इस राशि के जातकों को मिलेगी व्यापार से जुड़ी कोई अच्छी खबर, कड़ी मेहनत दिलाएगी नया कार्यभार …
- Asia Cup 2025, AFG vs HK: अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से दी करारी शिकस्त, अटल-उमरजई ने लगाई फिफ्टी
- Apple ने लॉन्च किया iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max, जानिए कीमत और फीचर्स