Rajasthan News: राजस्थान की फैमिली कोर्ट ने भरण-पोषण भत्ता (Alimony) नहीं देने वाले पति के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिस कंपनी में पति नौकरी करता है, वह उसकी दो-तिहाई सैलरी हर महीने पत्नी के खाते में जमा करे.

आदेश की अनदेखी पर कंपनी पर भी कार्रवाई
मामला जयपुर महानगर प्रथम की फैमिली कोर्ट-4 का है. जज ने आदेश दिया कि पति की कंपनी जियो स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हर महीने की 10 तारीख तक तय राशि पत्नी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करे. साथ ही चेतावनी दी कि आदेश का पालन न होने पर कंपनी के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी.
50 हजार रुपये महीना देना था
11 जून 2024 को कोर्ट ने अंतरिम आदेश में पति को हर महीने 50 हजार रुपये पत्नी को देने का निर्देश दिया था. यह राशि 23 सितंबर 2023 से लागू थी. लेकिन पति ने अब तक एक बार भी भुगतान नहीं किया. पत्नी की अर्जी पर कई वारंट जारी हुए, फिर भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ.
लोन पर रोक
कोर्ट ने यह भी साफ किया कि पति को आगे कोई लोन स्वीकृत नहीं किया जाएगा और पहले से लिए गए लोन की किस्तें भी उसकी सैलरी से नहीं काटी जाएंगी. आदेश की कॉपी कंपनी की मेल आईडी, सीईओ की मेल आईडी और रजिस्टर्ड ऑफिस पर भेजने को कहा गया है.
पढ़ें ये खबरें
- EXCLUSIVE: तेंदुआ हत्याकांड में महेंद्र गोयनका को भेजा जाएगा नोटिस, फैक्ट्री के नाम पर 250 एकड़ जमीन में हो रही थी खेती, अब जमीन उगल रही जानवरों की लाशें! कारोबारी के आरोप पर पूर्व मंत्री संजय पाठक खामोश
- CG Accident News: 7 बच्चों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
- जौनपुर में युवती से गैंगरेप: आरोपी ने धोखे से मिलने बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर बुझाई हवस की प्यास
- गुना हत्याकांड का आरोपी निकला BJP बूथ अध्यक्ष: पार्टी ने महेंद्र नागर को किया निष्कासित, किसान पर थार चढ़ाकर बेटी के फाड़े थे कपड़े
- ‘छठ हमारी सनातन संस्कृति की उज्ज्वल परंपरा का प्रतीक…’, CM धामी ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, प्रदेश की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना
