Rajasthan News: राजस्थान की फैमिली कोर्ट ने भरण-पोषण भत्ता (Alimony) नहीं देने वाले पति के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिस कंपनी में पति नौकरी करता है, वह उसकी दो-तिहाई सैलरी हर महीने पत्नी के खाते में जमा करे.

आदेश की अनदेखी पर कंपनी पर भी कार्रवाई
मामला जयपुर महानगर प्रथम की फैमिली कोर्ट-4 का है. जज ने आदेश दिया कि पति की कंपनी जियो स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हर महीने की 10 तारीख तक तय राशि पत्नी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करे. साथ ही चेतावनी दी कि आदेश का पालन न होने पर कंपनी के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी.
50 हजार रुपये महीना देना था
11 जून 2024 को कोर्ट ने अंतरिम आदेश में पति को हर महीने 50 हजार रुपये पत्नी को देने का निर्देश दिया था. यह राशि 23 सितंबर 2023 से लागू थी. लेकिन पति ने अब तक एक बार भी भुगतान नहीं किया. पत्नी की अर्जी पर कई वारंट जारी हुए, फिर भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ.
लोन पर रोक
कोर्ट ने यह भी साफ किया कि पति को आगे कोई लोन स्वीकृत नहीं किया जाएगा और पहले से लिए गए लोन की किस्तें भी उसकी सैलरी से नहीं काटी जाएंगी. आदेश की कॉपी कंपनी की मेल आईडी, सीईओ की मेल आईडी और रजिस्टर्ड ऑफिस पर भेजने को कहा गया है.
पढ़ें ये खबरें
- CG News : जंगलों में बेखौफ शिकारी, वन विभाग की लापरवाही के साए में तेंदुए का कत्ल
- अंडों में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल ! इधर कश्मीर में प्रियागोल्ड बिस्किट और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ब्रांड पर प्रतिबंध: फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का बड़ा फैसला
- वकील ने लगाई फांसी: सोशल मीडिया पर लिखा- ‘प्रेम में मुक्ति नहीं मृत्यु है’ महिला सब इंस्पेक्टर से 5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, 30 दिसंबर को होने वाली थी शादी
- आयुर्वेद और होम्योपैथिक छात्रों की बड़ी जीत, मुख्यमंत्री माझी ने PG वजीफे में की बढ़ोतरी
- जानिए कौन है बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, संगठनात्मक संतुलन साधते हुए बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी


