Rajasthan News: यदि रेलवे ट्रैक पर मवेशी दिखाई दिया तो, उसके मालिक को सजा हो सकती है। साथ ही उसे जुर्माना भी देना पड़ सकता है। इसके लिए जयपुर रेलवे मंडल ने विशेष अभियान शुरू किया है। दरअसल, जयपुर मंडल में कई ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही है। ऐसे में आए दिन मवेशी ट्रेनों से टकरा जाते हैं। इससे कई बार रेल यातायात प्रभावित हो जाता है।

हालांकि इस तरह की घटनाओें को रोकने के लिए प्रमुख रूटों पर फेंसिंग की जा चुकी है फिर भी कई बार ऐसा हो जाता है। इनकी रोकथाम के लिए डीआरएम रवि जैन के निर्देश पर इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर रहने व जानवरों को दूर रखने की हिदायत दी जा रही है। उन्हें ट्रैक के पास मवेशियों को नहीं चराने व रेलवे सीमा में मवेशियों को प्रवेश नहीं करने के लिए हिदायत दी जा रही है।
सीनियर डीसीएम पूजा मित्तल के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बिना किसी कानूनी अधिकार के रेलवे की संपत्ति में प्रवेश करता है, तो उसे छह महीने तक के कारावास या एक हजार रुपए तक के जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- सहेली के साथ भागी युवती: MP की लापता छात्रा नोएडा में करने गई थी ये काम, सामने आया मिर्जापुर कनेक्शन
- संघ प्रमुख मोहन भागवत कल आएंगे बिलासपुर, स्वयंसेवक काशीनाथ गोरे की स्मृति में पुस्तक का करेंगे विमोचन
- Delhi Metro में यात्रियों के कीमती सामानों पर हाथ साफ करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़, 4 महिला चोर गिरफ्तार, 13 मामले पहले से हैं दर्ज
- दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला: चुनाव आयोग को बताया भाजपा का विभाग, कहा- तपस्वी राहुल और तेजस्वी यादव बिहार की…
- CG News : शराब के नशे में रोज अस्पताल आता है डॉक्टर, मरीज परेशान