Rajasthan News: यदि रेलवे ट्रैक पर मवेशी दिखाई दिया तो, उसके मालिक को सजा हो सकती है। साथ ही उसे जुर्माना भी देना पड़ सकता है। इसके लिए जयपुर रेलवे मंडल ने विशेष अभियान शुरू किया है। दरअसल, जयपुर मंडल में कई ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही है। ऐसे में आए दिन मवेशी ट्रेनों से टकरा जाते हैं। इससे कई बार रेल यातायात प्रभावित हो जाता है।

हालांकि इस तरह की घटनाओें को रोकने के लिए प्रमुख रूटों पर फेंसिंग की जा चुकी है फिर भी कई बार ऐसा हो जाता है। इनकी रोकथाम के लिए डीआरएम रवि जैन के निर्देश पर इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर रहने व जानवरों को दूर रखने की हिदायत दी जा रही है। उन्हें ट्रैक के पास मवेशियों को नहीं चराने व रेलवे सीमा में मवेशियों को प्रवेश नहीं करने के लिए हिदायत दी जा रही है।
सीनियर डीसीएम पूजा मित्तल के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बिना किसी कानूनी अधिकार के रेलवे की संपत्ति में प्रवेश करता है, तो उसे छह महीने तक के कारावास या एक हजार रुपए तक के जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- हाजी ब्रदर्स पर ED-CBI की छापेमारी: उत्तर प्रदेश, हिमाचल समेत 3 राज्यों में फैला कारोबार, 70 गाड़ियों में पहुंचे अफसर
- जनसुराज ने जारी की 66 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किस विधानसभा से किसको मिला टिकट, NDA और महा गठबंधन को देंगे टक्कर
- महाकाल की शरण में PM मोदी की पत्नी जशोदा बेन: नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना, मंदिर समिति ने किया सम्मानित
- विराट कोहली लेने वाले हैं IPL से संन्यास ? आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “RCB के लिए…
- जीवनसाथी बिना सबूत बार-बार बेवफाई का आरोप लगाना क्रूरता, तलाक मंजूर: दिल्ली हाईकोर्ट