Rajasthan News: जयपुर। राजधानी जयपुर में किराए पर रहकर बदमाशों के शहर में अपराध करने की वारदात लगातार सामने आ रही है। इसके अलावा मकान मालिकों के किराए पर रखने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाने से शहर में अपराध बढ़ा है। जयपुर पुलिस की ओर से बिना सत्यापन के किराएदारों को रखने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जयपुर शहर के सभी मकान मालिकों को इस संबंध में पाबंद करने का आदेश जारी किया गया। इसी संदर्भ में जयपुर पश्चिम जिला पुलिस ने मुरलीपुरा, करधनी, विश्वकर्मा, सदर. बिंदायका, झोटवाडा थाना इलाके में बिना सत्यापन के किराएदारों को रखने वाले ग्यारह मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिनमें से चार मकान मालिकों को शांतिभंग में गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार बढानिया ने बताया कि पिछले दिनों हुई कई आपराधिक वारदातों में पकड़े गए बदमाशों के जयपुर में किराए पर रहने का पता चला। इन बदमाशों को किराए पर रखने वाले मकान मालिकों ने उनका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था। किराएदार का बिना सत्यापन करवाए उनको किराए पर रखा गया था। कुछ मकान मालिकों को ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किराए पर मकान देने का आभास भी नहीं होता है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार बढानिया ने बताया कि जयपुर पश्चिम में ऐसे अपराधियों का डाटा जुटाया गया। जिनके खिलाफ तीन या उससे अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। इनके खिलाफ इन प्रकरणों में से पांच साल में कोई ना कोई प्रकरण दर्ज हुआ है। जो वर्तमान में सक्रिय अपराधी है। ऐस कुल अपराधों की संख्या 1 हजार 835 है, जिनमें कुल अपराधियों की संख्या करीब 250 है। इनमें से कुछ अपराधी खुद के मकान में और कुछ किराए के मकान में जयपुर पश्चिम जिले में रह रहे है। मकान मालिकों ने बिना पुलिस सत्यापन के उन्हें किराए पर रखा हुआ है।
पुलिस वेरिफिकेशन के बिना किराएदार रखने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई की गई। जयपुर पश्चिम पुलिस की ओर से ग्यारह मकान मालिकों पर कार्रवाई की। पुलिस ने चार मकान मालिकों को शांतिभंग के आरोप में बंद किया गया। जयपुर पुलिस की ओर से बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किराएदार रखने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। एक्ट 223 बी के तहत मकान मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत एक साल तक सजा हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- जिम्मेदार सोते रहे, इधर बारिश में भीगकर सैकड़ों बोरी धान सड़ी, वेयर हाउस में किसानों की फसल बर्बाद
- ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर में Team India को मिला नया ‘दर्द’, फैंस को नहीं हो रहा यकीन
- BREAKING : गुजरात ATS ने अलकायदा के 4 आंतकियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली-नोएडा से भी है कनेक्शन
- बिजली बिल नहीं भरने वालों पर एक्शन: जबलपुर में कई जगहों पर काटी लाइन, मीटर उखाड़े, दरवाजा न खोलने पर दीवार फांदकर अंदर पहुंचे कर्मचारी
- एक्शन में योगी सरकार के मंत्रीः जयवीर सिंह ने रिक्त पदों को शीघ्र भरने की दी हिदायत, काम में कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की कही बात