Rajasthan News: उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में एक आदमखोर पैंथर अब तक 7 लोगों की जान ले चुका है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी किया है और 11 टीमों को पैंथर को पकड़ने के लिए संभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन पर लगाया गया है। इसी बीच, राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर पैंथर जल्द नहीं पकड़ा गया, तो उसे शूट एट साइट (देखते ही मारने) के आदेश दिए जा सकते हैं।

मानव जीवन सर्वोपरि: वन मंत्री
वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा, “अब तक पैंथर के हमले में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। पैंथर को पकड़ने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यदि जल्द सफलता नहीं मिलती, तो मानव जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उसे शूट एट साइट करने का निर्णय लिया जा सकता है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि मानव जीवन सबसे मूल्यवान है और इसे बचाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।
जल्द होगा निर्णय
वन विभाग की टीमें सक्रिय हैं और जयपुर से भी विशेषज्ञ अधिकारियों की एक टीम उदयपुर पहुंच चुकी है। मंत्री शर्मा ने कहा, “अगर कोई वन्यजीव आदमखोर हो जाता है, तो उसे शूट एट साइट किया जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।”
पैंथर की पहचान पर सवाल
हालांकि, लगातार हो रही बारिश के बावजूद अब तक आदमखोर पैंथर के पगचिह्न नहीं मिले हैं, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह सचमुच पैंथर ही है, या फिर इसके पीछे कोई और जानवर है। अब तक वन विभाग ने 4 पैंथरों को पकड़ा है, लेकिन उनमें से कोई भी आदमखोर साबित नहीं हुआ। इससे यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं कुछ और तो नहीं हो रहा।
हमलों की सूची
19 सितंबर: गोगुंदा के ऊंडिथल गांव में 14 वर्षीय कमला को पैंथर ने शिकार बनाया।
19 सितंबर: भेवड़िया गांव में खुमाराम गमेती पर हमला किया गया।
20 सितंबर: छाली पंचायत में वृद्धा हमेरी को पैंथर ने शिकार बनाया।
25 सितंबर: कुंडाऊ में 5 साल की बच्ची सूरज को पैंथर ने घसीटकर मार डाला।
28 सितंबर: गुर्जरों का गुड़ा गांव में वृद्धा गट्टू बाई को पैंथर ने खेत से घसीटकर मार डाला।
वन विभाग की टीमों द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक आदमखोर पैंथर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त है और लोग जल्द से जल्द राहत की उम्मीद कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- पंजाब सरकार ने बाढ़ ग्रासितों के लिए केंद्र से की एंबुलेंस और जोखिम भत्ता की मांग, भेजे गए दो प्रस्ताव
- ‘5 से 10 हजार ले लो और मेरे साथ…’, CMI हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़, नर्सों ने कर दी अधेड़ की पिटाई
- RSS पर पाबंदी को लेकर MP में पॉलिटिक्स: कांग्रेस बोली- महात्मा गांधी की हत्या के बाद सरदार वल्लभ भाई ने बैन लगाया था, कर्नाटक में भी वैसी ही परिस्थिति, BJP ने किया तीखा पलटवार
- बद्रीनाथ में कंचन गंगा के पास टूटा ग्लेशियर, चमोली पुलिस ने जारी किया वीडियो, कही ये बात
- छत्तीसगढ़ : दिवाली से पहले घरों में पसरा मातम… मिट्टी खदान धंसने से दो लोगों की मौत, एक लापता की तलाश जारी …