Rajasthan News: उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में एक आदमखोर पैंथर अब तक 7 लोगों की जान ले चुका है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी किया है और 11 टीमों को पैंथर को पकड़ने के लिए संभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन पर लगाया गया है। इसी बीच, राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर पैंथर जल्द नहीं पकड़ा गया, तो उसे शूट एट साइट (देखते ही मारने) के आदेश दिए जा सकते हैं।

मानव जीवन सर्वोपरि: वन मंत्री
वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा, “अब तक पैंथर के हमले में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। पैंथर को पकड़ने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यदि जल्द सफलता नहीं मिलती, तो मानव जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उसे शूट एट साइट करने का निर्णय लिया जा सकता है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि मानव जीवन सबसे मूल्यवान है और इसे बचाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।
जल्द होगा निर्णय
वन विभाग की टीमें सक्रिय हैं और जयपुर से भी विशेषज्ञ अधिकारियों की एक टीम उदयपुर पहुंच चुकी है। मंत्री शर्मा ने कहा, “अगर कोई वन्यजीव आदमखोर हो जाता है, तो उसे शूट एट साइट किया जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।”
पैंथर की पहचान पर सवाल
हालांकि, लगातार हो रही बारिश के बावजूद अब तक आदमखोर पैंथर के पगचिह्न नहीं मिले हैं, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह सचमुच पैंथर ही है, या फिर इसके पीछे कोई और जानवर है। अब तक वन विभाग ने 4 पैंथरों को पकड़ा है, लेकिन उनमें से कोई भी आदमखोर साबित नहीं हुआ। इससे यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं कुछ और तो नहीं हो रहा।
हमलों की सूची
19 सितंबर: गोगुंदा के ऊंडिथल गांव में 14 वर्षीय कमला को पैंथर ने शिकार बनाया।
19 सितंबर: भेवड़िया गांव में खुमाराम गमेती पर हमला किया गया।
20 सितंबर: छाली पंचायत में वृद्धा हमेरी को पैंथर ने शिकार बनाया।
25 सितंबर: कुंडाऊ में 5 साल की बच्ची सूरज को पैंथर ने घसीटकर मार डाला।
28 सितंबर: गुर्जरों का गुड़ा गांव में वृद्धा गट्टू बाई को पैंथर ने खेत से घसीटकर मार डाला।
वन विभाग की टीमों द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक आदमखोर पैंथर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त है और लोग जल्द से जल्द राहत की उम्मीद कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- बाराबंकी की शहद उत्पादक मधुमक्खीवाला फर्म को मिली ग्लोबल पहचान, न्यूज़ीलैंड के प्रतिनिधि दल ने किया निरीक्षण
- मौत की ठोकरः 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो की उखड़ी सांसें, दादी और पोते का हाल देख चीख पड़े लोग
- Delhi Morning News Brief: दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को भेजा नोटिस; सोनू सूद और द ग्रेट खली से ठगी; Delhi MCD में 16,530 करोड़ का बजट: दिल्ली में नहीं बढ़ाया गया नया टैक्स, दिल्ली में 95 और मोहल्ला क्लीनिक पर लगेगा ताला
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीत लहर चलने के आसार, अंबिकापुर में तापमान 4.6°C तक गिरा
- MP Morning News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन, चुनौतियों-संभावनाओं पर कार्यशाला, CM आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, PM Modi कर सकते हैं मेट्रो का लोकार्पण, भोपाल में SIR का काम 93.5% पूरा, राजधानी में इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सेवा होगी शुरू


