Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि डिफेक्ट लाईबलिटी पीरियड में यदि निर्माण कार्य में कोई गुणवत्ता सम्बंधित शिकायत मिलती है तो सम्बंधित ठेकेदार से उसको तत्काल ठीक करवाया जाए। उन्होंनें कहा कि कई बार ऐसी शिकायते मिलती है कि सड़क बनाने के कुछ दिनों बाद ही खराब हो गई।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से कार्याें की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग होनी चाहिए। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने प्रजेन्टेशन के माध्यम से नेशनल हाईवे,स्टेट हाईवे,एमडीआर,ग्रामीण सड़कों, अन्य सड़कों सहित विभिन्न निर्माणाधीन पूलों एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नेशनल हाईवे पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर एनएचएआई के अधिकारियो के साथ समन्वय कर उनके समाधान के निर्देश दिए।
बरसात के मौसम में अलर्ट रहने के निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। यदि कहीं जलभराव एवं सड़क कटने की शिकायत मिलती है या स्थानीय अधिकारियों को ऐसा अंदेशा है तो वहां पहले से ही माकूल व्यवस्था होनी चाहिए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे फील्ड के अधिकारियों के माध्यम से अपने क्षेत्रों कि नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं सहित अन्य घोषणाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडूब्लूडी सहित विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- धरती के ‘भगवान’ ने दिया जीवनदानः महिला की सीटी स्कैन रिपोर्ट देख डॉक्टरों के उड़े होश, ऑपरेशन किया तो निकला 7 किलो ट्यूमर
- Today’s Top News: पुलिस चौकी में भीड़ ने किया पथराव, मछली पालन विभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर रिश्वत लेते पकड़ाया, ED ने महाराष्ट्र के बिटकॉइन घोटाला मामले में रायपुर में मारा छापा, पुलिस ने किन्नर हत्याकांड का किया खुलासा, रायपुर से सिंगापुर-दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जल्द…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- लालच देकर करवाया जा रहा धर्मांतरण? प्रार्थना सभा का VIDEO आया सामने, हिंदू संगठन पहुंचा थाने
- नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान का एयरलिफ्ट: गोंदिया से दिल्ली के मेदांता अस्पताल शिफ्ट, CM बोले- सरकार हरसंभव मदद के लिए तत्पर
- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हुई इनामों की बौछार, भारतीय टीम की हर खिलाड़ी को 10-10 लाख देगी नीतीश सरकार