
Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने 28 फरवरी को एक अहम आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी को 30 दिन से अधिक एपीओ (Awaiting Posting Orders) नहीं रखा जा सकता। कोर्ट ने यह भी कहा कि एपीओ का उपयोग ट्रांसफर या दंड के रूप में नहीं किया जा सकता।
मुख्य सचिव को नए प्रशासनिक आदेश जारी करने के निर्देश
जस्टिस अरुण मोंगा की एकलपीठ ने इस फैसले के तहत मुख्य सचिव को नए प्रशासनिक आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। इससे डॉ. दिलीप सिंह चौधरी, गणराज विश्नोई, डॉ. मांगीलाल सोनी, लक्ष्मीनारायण कुम्हार समेत 56 याचिकाकर्ताओं को राहत मिली है।

याचिकाकर्ता डॉ. दिलीप सिंह चौधरी ने कोर्ट में दी थी पेशी
याचिकाकर्ता डॉ. दिलीप सिंह चौधरी ने कोर्ट में पेश होकर अपनी स्थिति रखी। वे 2015 से चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त थे। 6 साल की सेवा के बाद उन्हें भोपालगढ़ में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया। 19 फरवरी 2024 को एपीओ कर दिया गया ताकि 3 साल की सेवा अवधि वाले जूनियर चिकित्सा अधिकारियों को वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किया जा सके।
हाईकोर्ट ने सरकार के एपीओ आदेश पर लगाई रोक
हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सरकार के एपीओ आदेश पर रोक लगा दी। हालांकि, राज्य सरकार ने तर्क दिया कि यह आदेश प्रशासनिक आवश्यकता और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया था।
फैसले के प्रभाव
- सरकारी कर्मचारियों को अनिश्चितकाल तक एपीओ पर नहीं रखा जा सकेगा।
- एपीओ का दंडात्मक उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
- सरकार को एपीओ नीति पर नए प्रशासनिक निर्देश जारी करने होंगे।
पढ़ें ये खबरें
- इंडो-नेपाल संबंध होंगे और प्रगाढ़, बिहार के सात जिलों को मिलेगा सीधा लाभ, 400 किमी से अधिक सड़क निर्माण कार्य पूरा
- क्या होगा बच्चों के भविष्य का? फर्जी डिग्री मामले में पुलिस का शिकंजा, जेएस विश्वविद्यालय के 26 खातों को किया फ्रीज, अब स्टूडेंट्स को सता रहा ये डर…
- CM डॉ. मोहन का बड़ा एक्शन: बैठक के दौरान 4 अफसरों को किया सस्पेंड, इन अधिकारियों पर भी भड़के, नोटिस जारी करने के निर्देश
- बिजली कर्मियों पर कहर बन टूटा बकाएदार, जेई और उनकी टीम पर हॉकी से किया हमला, बिल की वसूली करने पहुंची थी टीम
- त्योहारों के दौरान गड़बड़ी की तो खैर नहीं…ईद से लेकर रामनवमी तक बिहार में चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स