Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में पारिवारिक विवाद ने एक दिल दहला देने वाली घटना को जन्म दिया, जहां गुस्साए पिता ने अपने बच्चों को पानी की टंकी में फेंक दिया। इस दर्दनाक घटना में छह माह के बेटे की मौत हो गई, जबकि ढाई साल की बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। यह घटना रविवार को फलसूंड क्षेत्र के बांधेवा गांव में हुई।
क्या है मामला?
फलसूंड थानाधिकारी ओमप्रकाश के अनुसार, आरोपी चैनाराम मेघवाल और उसके भाई खंगारराम के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। चैनाराम ने कुछ समय पहले खंगारराम को 10 लाख रुपये दिए थे। रविवार को इसी लेन-देन को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। गुस्से में आकर चैनाराम ने पत्नी की गोद में बैठे अपने छह महीने के बेटे महावीर और ढाई साल की बेटी डिंपल को घर के सामने बनी पानी की टंकी में फेंक दिया।
घटना का विवरण
- महावीर की मौत: टंकी में डूबने से छह महीने के महावीर की मौके पर ही मौत हो गई।
- डिंपल की हालत गंभीर: स्थानीय लोगों की मदद से डिंपल को तुरंत टंकी से बाहर निकाला गया और पोकरण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- पुलिस कार्रवाई: घटना की सूचना मिलने पर फलसूंड थाने के एएसआई सहीराम मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी पिता चैनाराम मेघवाल के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मृतक महावीर का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि संपत्ति विवाद इस घटना का मुख्य कारण था, और दोनों भाइयों के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था।
पढ़ें ये खबरें
- हे प्रभु हे हरि राम! ये क्या हुआ? कार की बोनट पर चढ़कर रईसजादे बना रहे थे रील, ब्रेक लगते ही धड़ाम से गिरे
- निकाय चुनाव 2025 : BJP नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मूलमंत्र, संगठन महामंत्री जम्वाल बोले – हमारा लक्ष्य पंच से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपामय हो…
- खौफनाक हत्या : नहर में प्लास्टिक की थैली में मिला युवती का कटा हुआ सिर और हाथ, इलाके में मचा हड़कंप
- चुनाव 2025 स्टोरी-8 : 173 नगरीय निकाय में 11 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, 15 को आएंगे नतीजे, जानिए 2019 के चुनाव किसे मिली थी कितनी सीटें …
- Auto Expo 2025: टाटा ने लांच किया Bandipur Edition, जानिए फीचर्स और कीमत…