Rajasthan News: डूंगरपुर. शराब तस्करी के मामले में रविवार को शहर में फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई हुई. गुजरात पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो का 50 किमी पीछा किया. डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को शहर के नवाडेरा रोड पर शराब से भरी एक जीप और उस पर सवार एक वृद्ध को हिरासत में लिया.
तस्कर गुजरात से शराब से भरी जीप चलाकर 50 किमी दूर डूंगरपुर पहुंचे थे. इस दौरान शराब से भरी जीप का पिछला टायर भी फट गया, लेकिन तस्कर नहीं रुके. हैरानी की बात तो ये थी कि जीप 15 किलोमीटर तक 3 टायरों पर दौड़ती हुई डूंगरपुर पहुंची.
गुजरात पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो का 50 किमी पीछा किया. टीम ने दो लाख रुपए की 35 कर्टन शराब को पकड़ा. टायर फटने के बाद भी तस्कर 100 किमी की रफ्तार से बोलेरा दौड़ता हुआ शहर में पहुंच गया. करीब 15 किमी तक बोलेरो दौड़ाई. इसके बाद नवाडेरा में बोलेरो छोड़ कर फरार हो गया. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मेघरज-अहमदाबाद रोड पर गुजरात पुलिस के होमगार्ड को अपनी सीमा में ड्यूटी के दौरान शराब से भरी कार के आने की सूचना मिली. टीम ने नाकाबंदी की. तस्कर गुजरात में नाकाबंदी देखकर वापस राजस्थान की तरफ मुड़ गए. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने जीप का पीछा शुरू किया. गुजरात पुलिस के कांस्टेबल दूसरी गाड़ी से शराब तस्करों का पीछा करने लगे. करीब 35 किमी तक पीछा करने के बाद तस्कर की बोलेरो का टायर पंक्चर हो गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ओडिशा : नए साल में फिर से होंगे छात्र संघ चुनाव, सीएम माझी ने की घोषणा !
- Bihar News: बिहार में 101 DSP का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना
- खेली मंत्री ने फुटबॉल मैदान का किया लोकार्पण, बोली- उत्तराखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं
- स्वास्थ्य सेवाओं में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ने रचा नया आयाम, स्वर यंत्र कैंसर का इलाज कर मरीज को दिया जीवनदान
- लुधियाना : सोते वक्त हुई मां बेटे की हत्या, जब मोहल्ले में फैली बदबू तब पुलिस को मिली सूचना