Rajasthan News: डूंगरपुर. शराब तस्करी के मामले में रविवार को शहर में फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई हुई. गुजरात पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो का 50 किमी पीछा किया. डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को शहर के नवाडेरा रोड पर शराब से भरी एक जीप और उस पर सवार एक वृद्ध को हिरासत में लिया.
तस्कर गुजरात से शराब से भरी जीप चलाकर 50 किमी दूर डूंगरपुर पहुंचे थे. इस दौरान शराब से भरी जीप का पिछला टायर भी फट गया, लेकिन तस्कर नहीं रुके. हैरानी की बात तो ये थी कि जीप 15 किलोमीटर तक 3 टायरों पर दौड़ती हुई डूंगरपुर पहुंची.
गुजरात पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो का 50 किमी पीछा किया. टीम ने दो लाख रुपए की 35 कर्टन शराब को पकड़ा. टायर फटने के बाद भी तस्कर 100 किमी की रफ्तार से बोलेरा दौड़ता हुआ शहर में पहुंच गया. करीब 15 किमी तक बोलेरो दौड़ाई. इसके बाद नवाडेरा में बोलेरो छोड़ कर फरार हो गया. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मेघरज-अहमदाबाद रोड पर गुजरात पुलिस के होमगार्ड को अपनी सीमा में ड्यूटी के दौरान शराब से भरी कार के आने की सूचना मिली. टीम ने नाकाबंदी की. तस्कर गुजरात में नाकाबंदी देखकर वापस राजस्थान की तरफ मुड़ गए. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने जीप का पीछा शुरू किया. गुजरात पुलिस के कांस्टेबल दूसरी गाड़ी से शराब तस्करों का पीछा करने लगे. करीब 35 किमी तक पीछा करने के बाद तस्कर की बोलेरो का टायर पंक्चर हो गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जल्द शुरु होने वाला है बनारस का रोपवे, जनवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है ट्रायल, तैयारियां तेज
- PM मोदी ने MP को दी 11 केंद्रीय विद्यालय की सौगात, VD शर्मा, सिंधिया और खटीक के क्षेत्र में भी खुलेंगे स्कूल, CM डॉ. मोहन यादव ने जताया आभार
- MP Morning News: आज नर्मदापुरम में होगी छठवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, पांच देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, देखें CM डॉ. मोहन के बैक टू बैक कार्यक्रम का शेड्यूल
- 07 December Horoscope : इस राशि के जातकों को सतर्क रहने की है जरूरत, जानें आज का दिन कैसा रहेगा …
- 7 December Mahakal Aarti: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन