Rajasthan News: राजस्थान सरकार में युवा मामले और खेल विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को 16वीं विधानसभा सत्र के दौरान राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हुए कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया।
कर्नल राठौड़ ने कहा, ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल आयोजनों की जांच को राजस्थान की भाजपा सरकार तैयार है। यह चिंता और चिंतन का मुद्दा है कि विभाग का जितना बजट है, उसका चार गुणा पैसा खर्च हुआ। कोई स्टेडियम नहीं बना, कोई असेट नहीं बनाया। 126 करोड़ रुपए केवल टी-शर्ट खरीदने में खर्च हुआ। किन कंपनियों से ये खरीद हुई, टेंडर प्रक्रिया सही थी या नहीं, इन सबकी जांच करवाई जाएगी। इस पूरे खेल के खर्च की ऑडिट होगी, वित्त विभाग के जरिए जांच कराई जाएगी।
कर्नल राठौड़ ने कहा, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में 31 करोड़ की राशि खर्च हुई। राजीव गांधी और शहरी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 में 155 करोड़ रुपए खर्च हुए। ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के आधार पर राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तरीय अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभाओं के चयन या सरकारी सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान नहीं है।
ग्रामीण खेलों में हुए खर्च की अभी तक कोई जांच नहीं हुई है। खेल सहायता अनुदान नियम के तहत 7145 आवेदन मिले हैं। इनकी जांच के बाद पात्र खिलाड़ियों को सहायता दी जाएगी। आउट आफ टर्न सरकारी सेवा में नियुक्ति के लिए 142 खिलाड़ियों के आवेदन प्रक्रियाधीन है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ : चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, बवाल से छावनी में तब्दील हुआ इलाका
- Uttarakhand 38th National Games: MP के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर CM डॉ. मोहन ने दी बधाई, कहा- उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित
- ‘साहब…मैं मर जाऊंगी’: SP ऑफिस पहुंची किशोरी ने जमकर काटा बवाल, कहा- नहीं हो रही पढ़ाई, जानें क्या है पूरा माजरा
- Bihar News: झारखंड की बस गया में हुई हादसे की शिकार, महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे सवार
- मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ः बिजली का तार काटने के लिए बच्चे को युवक ने पेड़ पर चढ़ाया, फिर उसके साथ जो हुआ…