Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सेड़वा इलाके में चल रहे एक गुरुकुल से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पढ़ने वाले 11 साल के बच्चे को गुरुकुल चलाने वाले बाबा नारायण गिरि ने गर्म लोहे की रॉड से जांघ पर दाग दिया. वजह यह बताई जा रही है कि बच्चा नींद में पेशाब कर देता था. घटना 17 अगस्त की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

बच्चा भागकर बाहर पहुंचा, लोगों को बताया दर्दनाक किस्सा
पीड़ित के पिता ने बताया कि उनका बेटा गुरुकुल में रहकर पढ़ाई करता था. नींद में पेशाब करने की आदत के कारण बाबा ने उसे यातना दी. बच्चा वहां से किसी तरह भाग निकला और पास में रेहड़ी लगाने वाले शख्स को पूरी घटना बताई. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे घर पहुंचाया.
गांव में हंगामा, अन्य बच्चों ने भी खोली पोल
बच्चे के परिजन जब गुरुकुल पहुंचे तो वहां पढ़ रहे अन्य बच्चों ने भी बताया कि उन्हें आए दिन मारपीट और यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. परिजनों ने इन बच्चों के बयान का वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही गांव में आक्रोश फैल गया और लोग गुरुकुल के गेट पर जमा होकर विरोध करने लगे.
कई बार की गई है शिकायतें
जानकारी के मुताबिक, हरपालिया गांव के हरपालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने साल 2022 में गुरुकुल शुरू किया था. इसमें गरीब और अनाथ बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. बाबा नारायण गिरि, जो मूल रूप से भरतपुर का रहने वाला है, वहीं बच्चों को पढ़ाता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पहले भी कई बार बच्चों को अमानवीय सज़ाएं दे चुका है, लेकिन शिकायतों को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया.
चौहटन डिप्टी जीवनलाल ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी बाबा को हिरासत में लिया. अभी तक लिखित रिपोर्ट नहीं आई है, रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें ये खबरें
- थर्ड डिग्री टार्चर मामला में थानाध्यक्ष व सिपाही निलंबित, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
- Rajasthan News: पांव के छाले भी राह नहीं रोक पाए- बेटे दुष्यंत की पदयात्रा में वसुंधरा राजे ने साझा किए पुराने अनुभव
- Rajasthan News: मिर्धा परिवार में जमीन को लेकर टकराव, 150 गज विवाद थाने तक पहुंचा; ज्योति मिर्धा ने दर्ज कराई FIR
- Bastar News Update: CCTV ने खोला चोरी का राज… जांच में देरी के बीच बंट गया सड़ा चावल… नारायणपुर-कोंडागांव मुख्य मार्ग की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा… सड़क हादसे में मिर्ची तोड़ने जा रहे 11 ग्रामीण घायल…
- मुजफ्फरपुर में मानवता हुई शर्मसार, 20 हजार में मासूम बच्ची को खरीदा, दो बहनें रेस्क्यू

