Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के विरोध को लेकर एक बार फिर माहौल गर्माने लगा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने संगरिया क्षेत्र में एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। 7 जनवरी (बुधवार) को संगरिया में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाना है, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना है।

प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार शाम 6 बजे से संगरिया तहसील और उसके 10 किलोमीटर के दायरे में 30 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। साथ ही पुलिस ने महापंचायत स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी है और वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बीकानेर ने हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के प्रस्ताव पर इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन के अनुसार, प्रस्तावित सभाओं और संभावित भीड़ के चलते शांति व्यवस्था भंग होने, अफवाहें फैलने और किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। आदेश के अनुसार 6 जनवरी शाम 6 बजे से 7 जनवरी रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया और इंटरनेट आधारित प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग की संभावना को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वॉयस कॉल, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड सेवाएं (अस्पतालों, बैंकों और औद्योगिक इकाइयों में), एसएमएस और मोबाइल कॉलिंग जैसी आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। केवल मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं पर ही प्रतिबंध लगाया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- राजिम जयंती पर युवा प्रकोष्ठ ने प्रसादी खिचड़ी बांटकर सामाजिक एकता का दिया संदेश
- Video : अंबेडकर अस्पताल के सामने खड़े दोपहिया वाहन में अचानक लगी आग, देखते ही देखते बाइक जलकर हुई खाक
- सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार मजबूती से आपके साथ खड़ी है
- ग्वालियर अंबेडकर पोस्टर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश पर एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित चार आरोपी जमानत पर रिहा, समर्थकों ने जेल के बाहर किया जोरदार स्वागत
- NDPS एक्ट में आरोपी पिता की पूछताछ के लिए पुलिस ने मां को उठाया, सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बेटी, फांसी लगाकर दे दी जान…

