Rajasthan News: उदयपुर. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से 12 दिवसीय दक्षिण भारत की यात्रा करवाई जा रही है. IRCTC की ओर से करीब दो साल बाद भारत दर्शन यात्रा ट्रेन से करवाई जाने वाली यात्रा 3 मई को जयपुर शुरू होगी. यात्रा करने वाले दो कैटेगरी में टिकट ले सकेंगे. इस यात्रा की खास बात यह रहेगी कि यह ट्रेन उदयपुर होकर जाएगी. ऐसे में उदयपुर के लोग भी इस यात्रा का लाभ उठा सकेंगे.
यात्रा 3 मई को जयपुर से रवाना होकर वाया अजमेर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से सवारियां लेकर दक्षिण भारत पहुंचेगी. 12 दिन की इस यात्रा में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी दर्शन का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए इस बार ऐसी ट्रेन चलाई जा रही है ताकि यात्रियों को लंबे रास्ते में असुविधा न हो. यात्रा की दो श्रेणियां निर्धारित की गई है. स्टैण्डर्ड कैटेगरी का मूल्य 30 हजार 550 रखा गया है. इसमें एसी ट्रैन, नॉन- एसी आवास तथा नॉन- एसी बसों की व्यवस्था रहेगी. कंफर्ट कैटेगरी का मूल्य 35 हजार 860 रुपए रखा गया है जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ ए/सी आवास एवं एसी बसों की सुविधा मिलेगी.
3 मई को जयपुर से रवाना अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर होते हुए 5 मई को ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी, रात्रि विश्राम भी वहीं रहेगा. 6 मई को रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगी और रात को कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी. 7 मई को कन्याकुमारी भ्रमण, 8 मई को त्रिवेंद्रम, 10 मई को मल्लिकार्जुन पहुंचेगी, 11 मई को तिरुपति बालाजी पहुंचेगी और 12 मई को जयपुर के लिए वापसी करके 14 मई को जयपुर पहुंचेगी. इस दौरान यात्रियों को कन्फर्म बर्थ के साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मंदिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी. यात्रा से संबंधित जानकारी आरआरसीटीसी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- US Plane Crash VIDEO: अमेरिका में 3 दिन में दूसरा प्लेन क्रैश, फिलाडेल्फिया में उड़ान भरने के 30 सेकेंड बाद घरों पर गिरा; 6 लोगों की मौत
- Union Budget 2025 LIVE: मोदी सरकार इनकम टैक्स में दे सकती है बड़ी राहत, आयकर की दरों में बदलाव की उम्मीद
- Share Market Update: बजट पेश होने से पहले उछला स्टॉक मार्केट, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी में कितनी तेजी ?
- Budget 2025 Updates : बजट से पहले इन शेयरों को खरीदने मची होड़… आप न करें इन शेयरों को बेचने की गलती…
- डेविस कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव होरा, कहा – राज्य से भी निकलेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, बेहतरीन मंच साबित होगा हाई-टेक टेनिस स्टेडियम