Rajasthan News: उदयपुर. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से 12 दिवसीय दक्षिण भारत की यात्रा करवाई जा रही है. IRCTC की ओर से करीब दो साल बाद भारत दर्शन यात्रा ट्रेन से करवाई जाने वाली यात्रा 3 मई को जयपुर शुरू होगी. यात्रा करने वाले दो कैटेगरी में टिकट ले सकेंगे. इस यात्रा की खास बात यह रहेगी कि यह ट्रेन उदयपुर होकर जाएगी. ऐसे में उदयपुर के लोग भी इस यात्रा का लाभ उठा सकेंगे.
यात्रा 3 मई को जयपुर से रवाना होकर वाया अजमेर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से सवारियां लेकर दक्षिण भारत पहुंचेगी. 12 दिन की इस यात्रा में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी दर्शन का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए इस बार ऐसी ट्रेन चलाई जा रही है ताकि यात्रियों को लंबे रास्ते में असुविधा न हो. यात्रा की दो श्रेणियां निर्धारित की गई है. स्टैण्डर्ड कैटेगरी का मूल्य 30 हजार 550 रखा गया है. इसमें एसी ट्रैन, नॉन- एसी आवास तथा नॉन- एसी बसों की व्यवस्था रहेगी. कंफर्ट कैटेगरी का मूल्य 35 हजार 860 रुपए रखा गया है जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ ए/सी आवास एवं एसी बसों की सुविधा मिलेगी.
3 मई को जयपुर से रवाना अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर होते हुए 5 मई को ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी, रात्रि विश्राम भी वहीं रहेगा. 6 मई को रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगी और रात को कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी. 7 मई को कन्याकुमारी भ्रमण, 8 मई को त्रिवेंद्रम, 10 मई को मल्लिकार्जुन पहुंचेगी, 11 मई को तिरुपति बालाजी पहुंचेगी और 12 मई को जयपुर के लिए वापसी करके 14 मई को जयपुर पहुंचेगी. इस दौरान यात्रियों को कन्फर्म बर्थ के साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मंदिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी. यात्रा से संबंधित जानकारी आरआरसीटीसी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Fire News: चित्रकूट में पटाखों की तरह फूटे सिलेंडर, आधा दर्जन दुकान जल कर खाक, इधर ग्वालियर के सी-स्काई प्लाजा में लगी आग
- नक्सली मुठभेड़ में घायल हॉक फोर्स जवान के उपचार का पूर्ण व्यय करेगी सरकार, CM डॉ मोहन ने जख्मी जवान के स्वास्थ्य की ली जानकारी
- Bihar News: रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- ‘एनडीए गठबंधन का चूहा खोल रहा है पोल’
- Rajasthan News: प्रदेश में ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ की कवायद तेज, 49 शहरी निकायों में प्रशासक नियुक्ति की तैयारी
- अब अयोध्या के लिए नहीं मिलेगी सीधी फ्लाइट, दिल्ली से बदलनी होगी, या फिर बस या ट्रेन से करनी होगी यात्रा