Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व बीजेपी विधायक कंवर लाल मीणा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंता (बारां) से पूर्व विधायक मीणा को झालावाड़ जिला कारागृह से शनिवार को एसआरजी अस्पताल लाया गया। यहां उनकी चिकित्सकीय जांच के बाद भर्ती कर लिया गया।

मेडिकल सूत्रों के अनुसार, अस्पताल पहुंचने पर पूर्व विधायक की मेडिसिन, डेंटल, सोनोग्राफी, एक्स-रे और रक्त जांच की गई। लंबे समय से जेल में रहते हुए उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
2005 के उपचुनाव से जुड़ा है मामला
कंवर लाल मीणा के खिलाफ 2005 के उपचुनाव के दौरान तत्कालीन उपखंड अधिकारी (एसडीएम) रामनिवास मेहता को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का गंभीर आरोप लगा था। इस मामले में 2020 में अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी। राजस्थान हाईकोर्ट ने भी 2025 में इस सजा को बरकरार रखा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए आत्मसमर्पण का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता स्वत: समाप्त हो गई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्य के एडवोकेट जनरल (एजी) राजेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सदस्यता को औपचारिक रूप से रद्द कर दिया।
अंता सीट खाली, जल्द हो सकते हैं उपचुनाव
कंवर लाल मीणा की सदस्यता रद्द होने के बाद अंता विधानसभा सीट को अब आधिकारिक तौर पर रिक्त घोषित कर दिया गया है। इससे प्रदेश में उपचुनाव के लिए माहौल बनने लगा है। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग जल्द ही उपचुनाव की घोषणा कर सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़, उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल, निवेशकों के लिए भरोसे का केंद्र बना राज्य
- गोंडा BSA अतुल कुमार तिवारी निलंबित, CM योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, विभागीय जांच के दिए आदेश
- मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप
- पानी भरे गड्ढों में गिरकर हाथियों की मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सेंधवा-बड़वानी’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, छोटी इंडस्ट्री लाने की हो रही प्लानिंग
