Rajasthan News: जयपुर से चेन्नई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG-9046) का टायर उड़ान भरने के बाद फट गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। विमान ने रात 1:55 बजे जयपुर से टेकऑफ किया था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को रनवे पर टायर का टुकड़ा मिला, जिसके बाद पायलट को इसकी सूचना दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
हालांकि, टायर फटने के बावजूद विमान के अन्य ऑपरेशन सामान्य थे, इसलिए फ्लाइट को गंतव्य तक जारी रखा गया। चेन्नई पहुंचने पर सुबह 4:55 बजे विमान को सुरक्षित उतारा गया। लैंडिंग के दौरान सामान्य ब्रेकिंग तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।
टायर की जांच में बड़ा खुलासा
विमान की पार्किंग के बाद जांच की गई, जिसमें पाया गया कि दूसरे मेन व्हील के टायर की एक परत गायब थी। गनीमत रही कि पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट अधिकारियों की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जांच के आदेश जारी
इस घटना के बाद विमानन अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और फ्लाइट ऑपरेशंस की पूरी जांच की जा रही है।
राजस्थान के राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में भी हुआ था धमाका
इससे पहले, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते ही स्पार्किंग और धमाका हुआ था, जिससे धुआं निकलने लगा। पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को तुरंत सुरक्षित नीचे उतारा गया।
पढ़ें ये खबरें
- Welcome State Guest House : Bodh Gaya के राज्य अतिथि गृह में मिलेगी लग्जरी सुविधाएं , आधुनिक सुविधाओं से लैस है ये भवन…
- बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी बने भारतीय वायुसेना के नए वाइस चीफ, पहलगाम आतंकी हमले के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी
- ‘अगला चुनाव इस्लामाबाद से लड़ेंगे सपा मुखिया?’ अखिलेश यादव को लेकर ये बोल गए बीजेपी सांसद, बवाल मचना तय!
- Bharatmala Project Scam: दशमेश बिल्डर्स के दफ्तर पहुंची EOW की टीम, दस्तावेजों की जांच जारी, आरोपी बिल्डर और तहसीलदार की पत्नी है कंपनी पार्टनर्स…
- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ, 2000 करोड़ के घोटाले में एंटी करप्शन ब्रांच ने दर्ज की FIR