Rajasthan News: जयपुर से चेन्नई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG-9046) का टायर उड़ान भरने के बाद फट गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। विमान ने रात 1:55 बजे जयपुर से टेकऑफ किया था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को रनवे पर टायर का टुकड़ा मिला, जिसके बाद पायलट को इसकी सूचना दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
हालांकि, टायर फटने के बावजूद विमान के अन्य ऑपरेशन सामान्य थे, इसलिए फ्लाइट को गंतव्य तक जारी रखा गया। चेन्नई पहुंचने पर सुबह 4:55 बजे विमान को सुरक्षित उतारा गया। लैंडिंग के दौरान सामान्य ब्रेकिंग तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।
टायर की जांच में बड़ा खुलासा
विमान की पार्किंग के बाद जांच की गई, जिसमें पाया गया कि दूसरे मेन व्हील के टायर की एक परत गायब थी। गनीमत रही कि पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट अधिकारियों की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जांच के आदेश जारी
इस घटना के बाद विमानन अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और फ्लाइट ऑपरेशंस की पूरी जांच की जा रही है।
राजस्थान के राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में भी हुआ था धमाका
इससे पहले, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते ही स्पार्किंग और धमाका हुआ था, जिससे धुआं निकलने लगा। पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को तुरंत सुरक्षित नीचे उतारा गया।
पढ़ें ये खबरें
- सीएम हेमंत सोरेन की मां के चरणों में ‘बाबा रामदेव’: जमीन पर बैठकर झुककर किया प्रणाम, शिबू सोरेन के संस्कार भोज में पहुंचे थे
- कोल्हापुर में CJI गवई ने की सीएम और डिप्टी सीएम के सामने उनकी तारीफ, बोले- “जो लोग शिकायत कर रहे वे देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बारे में नहीं जानते…”
- बिहार में जिंदा आदमी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा! मुंह से निकल रहा था खून, ड्यूटी छोड़ भागने लगे डॉक्टर
- Gold-Silver Price Update: सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए अपने शहर का रेट
- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को मिली बड़ी उपलब्धि, नैक ने दिया A+ ग्रेड