Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में नीरजा मोदी स्कूल की चौथी कक्षा की मासूम छात्रा अमायरा की रहस्यमयी मौत ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है। 1 नवंबर को चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान देने वाली 10 वर्षीय अमायरा के परिवार ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही और सच्चाई छिपाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

परिवार का दावा है कि बच्ची को स्कूल में बुलिंग का शिकार बनाया जा रहा था और कक्षा में अपशब्दों का इस्तेमाल आम था। इस मामले में पुलिस के अलावा राजस्थान शिक्षा विभाग और सीबीएसई भी गहन जांच में जुटे हैं, लेकिन अभी तक मौत के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका हैं।
अमायरा के परिजनों ने बताया कि बच्ची लंबे समय से मानसिक तनाव में थी। उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने घटना के बाद सच्चाई को दबाने की कोशिश की और बुलिंग की शिकायतों को नजरअंदाज किया। परिवार ने स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिसमें प्रिंसिपल और क्लास टीचर की भूमिका की भी जांच शामिल हो। इस घटना ने न केवल अभिभावकों में आक्रोश पैदा किया है, बल्कि स्कूलों में बुलिंग रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग भी तेज हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज से नई जानकारी, लेकिन ऑडियो की कमी बनी बाधा
प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी (DEओ) रामनिवास शर्मा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में कोई स्पष्ट अपशब्द या बुलिंग का सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा, क्लास टीचर ने सूचना दी कि कुछ बच्चे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसकी शिकायत अन्य छात्रों ने की थीं। वीडियो में दो बच्चे टीचर के पास शिकायत लेते दिख रहे हैं, और अमायरा भी दो बार टीचर से मिलने जाती हुई नजर आ रही है। टीचर ने बच्चों को क्लास में ही समझाया भी।
शर्मा ने आगे खुलासा किया कि घटना वाले दिन क्लास में एक बच्चे का जन्मदिन था। वह साधारण ड्रेस में आया था और टॉफी बांट रहा था। अमायरा ने भी टॉफी ली थी, जिसका रैपर उसके बैग से बरामद हुआ। इसके बाद इंग्लिश क्लास चली, जहां टीचर हर पल मौजूद था। उन्होंने अमायरा से बात की और उसकी कॉपी भी जांची। हालांकि, सीसीटीवी में ऑडियो न होने के कारण पूरी बातचीत का पता नहीं चल सका। डीईओ ने जोर देकर कहा कि पुलिस की फॉरेंसिक जांच पूरी होने तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।
पढ़ें ये खबरें
- राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य परीक्षक, राजपत्र में अधिसूचना जारी
- 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
- मुठभेड़ में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल, जवानों का बढ़ाया हौसला
- खजुराहो में 8 दिसंबर को CM डॉ. मोहन करेंगे विभागीय समीक्षा: 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ करेंगे आमसभा को संबोधित, VD शर्मा ने कही ये बात

