Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आर्मी डे परेड का आयोजन न सिर्फ जयपुर, समस्त राजस्थानवासियों के लिए जवानों की अटूट राष्ट्रभक्ति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है।
उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि जगतपुरा में महल रोड पर 15 जनवरी को होने जा रही इस परेड के आयोजन में प्रदेशवासी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों ताकि वे सेना की बीरगाथा के बारे में और अधिक जान सके। सीएम सोमवार को सीएमओ में 78वें सेना दिवस पर होने वाली परेड और अन्य आयोजनों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डेढ़ लाख लोग प्रतिदिन देखेंगे मुख्य परेड और रिहर्सल
बैठक में सेना के अधिकारियों ने सेवा दिवस पर होने वाले विभिन्न आयोजनों के बारे में बताया कि 15 जनवरी को मुख्य परेड का आयोजन होगा, जिसमें जबकि 9, 11 व 13 जनवरी को भी आमजन इसकी रिहर्सल देख सकेंगे। प्रत्येक दिन लगभग डेढ़ लाख लोग इस भव्य परेड के साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक दिन स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों, नारी शक्ति, पूर्व सैनिकों सहित आमजन को परेड दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
लड़ाकू विमान, टैंक एवं मिसाइलों का होगा प्रदर्शन
यह आयोजन भारतीय सेना और बागरिकों के बीच विश्वास, जुड़ाव और सम्मान के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इस परेड में लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर्स की फ्लाई-पास्ट टुकड़ियों का मार्च, मिसाइल व टैकों, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। परेड में नेपाल आर्मी बैंड भी हिस्सा लेगा।
शौर्य संध्या में होगा ऑपरेशन सिंदूर पर लाइट एण्ड साउंड शो
मुख्यमंत्री वे कहा कि आर्मी परेड के अवसर पर एसएमएस स्टेडियम में 15 जनवरी को शौर्व संध्या 2026 का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 10 जनवरी को इस आयोजन का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। आधुनिक तकनीक के साथ 1000 ड्रोन्स का शो भी होगा।
उन्होंने कहा कि 8 से 12 जनवरी 2026 तक नो योर आर्मी प्रदर्शनी का आयोजन सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, पुलिस महानिदेशक राजीच कुमार शर्मा सहित राज्य सरकार एवं सेना के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: जेईसीसी सीतापुरा में 4 से 6 जनवरी तक होगा राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026
- रायपुर में ‘चिट्टा’ की बड़ी खेप बरामद: पति-पत्नी गिरफ्तार, पंजाब से लाकर बेच रहे थे हेरोइन… यहां रखा था छिपाकर
- Year Ender 2025 : इन कपल्स के लिए मनहूस रहा 2025, किसी का हुआ तलाक, तो किसी की होते-होते रह गई शादी …
- आदमखोर तेंदुआ का आतंक: 10 साल के मासूम को बनाया शिकार, जबड़े में दबाकर ले गया जंगल, दहशत में ग्रामीण
- न भोजन की, न सोने की व्यवस्था, महीनों से तनख्वाह नहीं मिलने से छोड़ गए कर्मचारी, ऐसा है वृद्धाश्रम का हाल…


