Rajasthan News: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रशांत गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। उसने एक आवास के मांग पत्र को जारी करने के बदले 2.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। भरतपुर एसीबी चौकी की टीम ने यह ट्रैप कार्रवाई की।

आवास स्थानांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत
एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की विशिष्ट पंजीकरण योजना-2003 के तहत इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में आवास आवंटित हुआ था। पिता के निधन के बाद यह आवास शिकायतकर्ता के नाम स्थानांतरित हो गया था। लेकिन कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रशांत गुप्ता ने स्थानांतरण के बाद मांग पत्र जारी करने के लिए 2.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की और परिवादी को परेशान कर रहा था।
ट्रैप में फंसा अधिकारी
शिकायत मिलने के बाद, सत्यापन करवाया गया और फिर डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में भरतपुर एसीबी चौकी के एएसपी अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। जैसे ही प्रशांत गुप्ता ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
हाउसिंग बोर्ड में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद आवासन मंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया। एसीबी अब हाउसिंग बोर्ड के उप सचिव अनिल पालीवाल की भूमिका की भी जांच कर रही है, क्योंकि उनकी संलिप्तता संदिग्ध मानी जा रही है।
एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस मामले से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई और सख्त होने वाली है।
पढ़ें ये खबरें
- राजस्थान की घटना के बाद एमपी के बच्चों में खौफ, सरकारी भवन की जर्जर हालत और टपकती छत देख परिजन सहमे, टीचर बोले- छात्रों ने स्कूल आना छोड़ दिया
- बिना धर्म बदले विपरित धर्म के लोगों की शादी अवैध, आर्य समाज मंदिर में किया जा रहा कानून का उल्लघंन- इलाहाबाद हाईकोर्ट
- Today’s Top News: मनचाहा धन पाने के लालच में दी मासूम की बलि, स्वास्थ्य विभाग के सप्लायर के ठिकाने पर GST का छापा, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंड़ाफोड़, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट ने जेल में चैतन्य बघेल से की मुलाकात… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- समग्र शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला, NSUI ने लगाया आरोप, दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
- अनिरुद्धाचार्य के बयान पर सपा ने घेरा, कहा- बहन बेटियों के बारे में कही बेहद आपत्तिजनक बात