Rajasthan News: जोधपुर. राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत एक कबाड़ी गोदाम में गत दिनों 19 कट्टों में करीब एक हजार किलो तांबा चुराने के मामले में पुलिस ने तीन कालबेलिया युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों उदयपुर रहते हैं। पुलिस उन्हें उदयपुर से पकड़कर लाई.
जय इंटरप्राइजेज नाम से मयंक नाहटा का गोदाम है. उन्हें 16 सितंबर की सुबह 9 बजे गोदाम पहुंचने पर तांबे के 19 कट्टों में रखा 945 किलोग्राम तांबा गायब मिला. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर वारदात का पता चला। चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से रैकी करने के बाद चोरी की गोदाम में सुरक्षा के लिए लगे श्वान को बेहोश करने नशीली मिठाई भी खरीदी.
जब श्वान ने मिठाई नहीं खाई तो चोरों ने अपनी योजना बदल दी. गोदाम के पीछे जाकर 15 फीट ऊंची दीवार पर चढक़र 10 फीट लंबी जाली को ग्राइंडर की मदद से काटा था। सीसीटीवी फुटेज में दुकान से मिठाई खरीदते हुए चोर और उसके बाद गोदाम में चोरी करते हुए स्पॉट हुए थे.
पुलिस ने मामले में कालबेलिया युवक उदयपुर के सपना भिंडर निवासी जगदीश पुत्र रोशनलाल कालबेलिया, रावतपुरा के गणेश पुत्र शंकर कालबेलिया एवं बासंडा उदयपुर के लक्ष्मण पुत्र धन्ना कालबेलिया को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने अनुसार आरोपी यहां पर स्थानीय झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. आरोपियों ने चोरी का तांबा अपने डेरों पर छुपाने के साथ कुछ माल अन्य कबाड़ी को बेच दिया था. चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी की भी पहचान की जा रही है. काफी माल आरोपियों से बरामद कर लिया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दम तोड़ती नल-जल योजना! लाखों खर्च करने बाद भी नलों में नहीं आ रहा पानी, हैंडपंप के भरोसे सैकड़ों ग्रामीण, ऐसे होगा ‘सबका साथ, सबका विकास’
- इलाहाबाद HC ने 4 जिला जज का किया तबादला, 15 न्यायिक अधिकारी भी बदले, एडीजे स्तर के 112 अफसरों का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट
- एक्टर Yogesh Mahajan का निधन, मराठी फिल्मों के साथ कई कई टीवी सीरियल में किया काम …
- Paytm Third Quarter Reports: 208 करोड़ का लगा झटका, रेवेन्यू 36 फीसदी घटा, जानिए लेटेस्ट अपडेट…
- Zomato Q3 Results 2025: तीसरी तिमाही के नतीजों में जोमैटो को तगड़ा झटका, 57 परसेंट कम हुआ मुनाफा, जानिए कितने प्रतिशत गिरे शेयर…