Rajasthan News: केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार सुबह अजमेर शरीफ दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर चढ़ाई, जो ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर चढ़ाई गई। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी उनके साथ थे। चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी का संदेश पढ़ा।
पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, “गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर मैं दुनिया भर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देता हूं। हमारे संतों और फकीरों ने अपने कल्याणकारी विचारों से समाज को मार्गदर्शन दिया है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का संदेश और उनके कार्यों ने मानवता को एक नई दिशा दी है। उनका जीवन समाज में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उनका यह वार्षिक उर्स लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती से देशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं।”
‘यह पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा’
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “उर्स के दौरान गरीब नवाज की दरगाह पर जाना हमारे देश की पुरानी परंपरा है। पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। पीएम मोदी का संदेश सद्भाव और भाईचारे का है, और यही हमारी संस्कृति का मूल है। विभिन्न समुदायों के लोग चाहे वे हिंदू, जैन या सिख हों गरीब नवाज से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यह चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है।”
पीएम मोदी के लिए भेजी गई पेंटिंग
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने महफिलखाने में दरगाह के वेब पोर्टल, गरीब नवाज ऐप और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के संचालन के मैनुअल की लॉन्चिंग की। इसके बाद, अजमेर के खादिमों द्वारा बनाई गई दरगाह के गुंबद की पेंटिंग पीएम मोदी के लिए केंद्रीय मंत्री को सौंपी गई। इसके बाद रिजिजू अजमेर सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए, जहां वे लंच करेंगे और फिर सड़क मार्ग से जयपुर एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। शाम 5:25 बजे वे दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होंगे।
इस बार की चादर का विशेष महत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह इस साल भी उर्स के दौरान चादर पेश की। यह 11वीं बार है जब पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री के माध्यम से चादर भेजी है। इस बार यह चादर विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा किया गया है और इस मामले में सिविल अदालत ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय, पुरातत्व विभाग और दरगाह कमेटी को सर्वे के लिए नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के बाद अजमेर दरगाह का मुद्दा देशभर में चर्चा का विषय बन गया है, और ऐसे में पीएम मोदी की ओर से भेजी गई चादर को विशेष महत्व रखती है।
पढ़ें ये खबरें
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…
- MP 9th-11th Exam: राज्य स्तर पर तैयार किए जाएंगे प्रश्न पत्र, इन टीचर्स को मिलेगी प्राथमिकता
- ‘सोचा कि…हिंदुओं को याद दिला दूं’, राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर तेज हुई सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस के पोस्टर का पोस्टर से दिया जवाब
- Today’s Top News: राजधानी में IT की दबिश, किरण सिंहदेव फिर बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर PWD की बड़ी कार्रवाई, 5 महिला समेत 12 हार्डकोर नक्सली ढेर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- विधायक हेमंत कटारे पर रेप का आरोप: भूपेंद्र सिंह ने CM डॉ. मोहन और DGP को लिखा पत्र, कहा- पॉजिटिव से निगेटिव में बदली FSL रिपोर्ट