Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली में सब्जी बेचने वाले अमित सेहरा की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि रातों-रात वे करोड़पति बन गए। रेहड़ी पर सब्जी बेचकर रोज़ाना 300-400 रुपये कमाने वाला यह युवक अब 11 करोड़ रुपये का लॉटरी विजेता है। दिलचस्प बात यह है कि जिस टिकट से उसने किस्मत आजमाई, उसके पैसे भी उसके पास नहीं थे वो रकम उसने अपने दोस्त से उधार ली थी।

अमित दिवाली की छुट्टियों में अपने दोस्त मुकेश सैन के साथ पंजाब के मोगा घूमने गया था, जहां उनके ताऊजी रहते हैं। रास्ते में बठिंडा में लॉटरी की एक दुकान दिखी। मुकेश ने बताया कि उसने पहले भी यहां से लॉटरी खरीदी थी और कुछ हजार रुपये जीते थे। उसने अमित को भी कोशिश करने के लिए कहा।
अमित ने हंसते हुए कहा, मेरी किस्मत तो खराब है, पैसे भी नहीं हैं। तब मुकेश ने 1000 रुपये दिए और कहा कि इस बार अपनी किस्मत आजमा ले। अमित ने दो टिकट खरीदे और मजाक में कहा अगर 11 करोड़ निकले तो 1 करोड़ तुम्हारी बेटियों को दूंगा।
31 अक्टूबर को जब पंजाब राज्य की दिवाली बंपर लॉटरी का ड्रॉ निकला, तो अमित के जीवन की दिशा सचमुच बदल गई। उसे लॉटरी विक्रेता ने फोन करके बताया कि वह 11 करोड़ रुपये का विजेता बन गया है। तीन दिन बाद अमित बठिंडा गया और जीत की प्रक्रिया पूरी की।
घर लौटने पर अमित ने सबसे पहले कोटपूतली के बालाजी मंदिर जाकर बजरंग बली के दर्शन किए और पूरे मोहल्ले के साथ प्रसाद चढ़ाया। वह कहते हैं, मैं बचपन से संकटमोचन का भक्त हूं। मैंने मन ही मन प्रार्थना की थी कि अगर कभी मेरी तकदीर पलट जाए, तो यह सब उन्हीं की कृपा से होगा।
अमित ने अपना वादा निभाया और अपने दोस्त मुकेश की दो बेटियों के नाम 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। वे कहते हैं, जिस तरह भगवान कृष्ण ने अपने गरीब मित्र सुदामा की मदद की थी, वैसे ही मेरे दोस्त ने मेरे जीवन में चमत्कार ला दिया। अब अमित का सपना है कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पूरी करे, माता-पिता के लिए घर बनाए और बाकी रकम समाजसेवा में लगाए।
पढ़ें ये खबरें
- अगहन गुरुवार पर बनाएं ‘चावल की अल्पना’, मां लक्ष्मी की कृपा पाने का शुभ दिन
- बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के 18 जिलों में जारी है मतदान, बेगूसराय में सबसे ज्यादा तो शेखपुरा में सबसे कम वोटिंग, देखें लिस्ट
- Rajat Jayanti Uttarakhand: सीएम धामी ने ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का किया शुभारंभ, कहा- देवभूमि वास्तव में वीरभूमि
- मूलगंध कुटी विहार की 94वीं वर्षगांठ पर निकली भगवान बुद्ध की शोभायात्रा, कई देश से पहुंचे श्रद्धालु, मंत्री जयवीर ने कहा-केंद्र सरकार के प्रयासों से…
- नुआपड़ा उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, किसानों और रोजगार पर फोकस
