Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली में सब्जी बेचने वाले अमित सेहरा की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि रातों-रात वे करोड़पति बन गए। रेहड़ी पर सब्जी बेचकर रोज़ाना 300-400 रुपये कमाने वाला यह युवक अब 11 करोड़ रुपये का लॉटरी विजेता है। दिलचस्प बात यह है कि जिस टिकट से उसने किस्मत आजमाई, उसके पैसे भी उसके पास नहीं थे वो रकम उसने अपने दोस्त से उधार ली थी।

अमित दिवाली की छुट्टियों में अपने दोस्त मुकेश सैन के साथ पंजाब के मोगा घूमने गया था, जहां उनके ताऊजी रहते हैं। रास्ते में बठिंडा में लॉटरी की एक दुकान दिखी। मुकेश ने बताया कि उसने पहले भी यहां से लॉटरी खरीदी थी और कुछ हजार रुपये जीते थे। उसने अमित को भी कोशिश करने के लिए कहा।
अमित ने हंसते हुए कहा, मेरी किस्मत तो खराब है, पैसे भी नहीं हैं। तब मुकेश ने 1000 रुपये दिए और कहा कि इस बार अपनी किस्मत आजमा ले। अमित ने दो टिकट खरीदे और मजाक में कहा अगर 11 करोड़ निकले तो 1 करोड़ तुम्हारी बेटियों को दूंगा।
31 अक्टूबर को जब पंजाब राज्य की दिवाली बंपर लॉटरी का ड्रॉ निकला, तो अमित के जीवन की दिशा सचमुच बदल गई। उसे लॉटरी विक्रेता ने फोन करके बताया कि वह 11 करोड़ रुपये का विजेता बन गया है। तीन दिन बाद अमित बठिंडा गया और जीत की प्रक्रिया पूरी की।
घर लौटने पर अमित ने सबसे पहले कोटपूतली के बालाजी मंदिर जाकर बजरंग बली के दर्शन किए और पूरे मोहल्ले के साथ प्रसाद चढ़ाया। वह कहते हैं, मैं बचपन से संकटमोचन का भक्त हूं। मैंने मन ही मन प्रार्थना की थी कि अगर कभी मेरी तकदीर पलट जाए, तो यह सब उन्हीं की कृपा से होगा।
अमित ने अपना वादा निभाया और अपने दोस्त मुकेश की दो बेटियों के नाम 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। वे कहते हैं, जिस तरह भगवान कृष्ण ने अपने गरीब मित्र सुदामा की मदद की थी, वैसे ही मेरे दोस्त ने मेरे जीवन में चमत्कार ला दिया। अब अमित का सपना है कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पूरी करे, माता-पिता के लिए घर बनाए और बाकी रकम समाजसेवा में लगाए।
पढ़ें ये खबरें
- राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य परीक्षक, राजपत्र में अधिसूचना जारी
- 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
- मुठभेड़ में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल, जवानों का बढ़ाया हौसला
- खजुराहो में 8 दिसंबर को CM डॉ. मोहन करेंगे विभागीय समीक्षा: 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ करेंगे आमसभा को संबोधित, VD शर्मा ने कही ये बात

