Rajasthan News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस भव्य धार्मिक आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. Indian Railways ने यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर से लगभग 3000 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की है. हालांकि, उत्तर पश्चिम रेलवे से केवल 2 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

जयपुर से ट्रेन क्यों नहीं?

जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के कारण इस बार यहां से कोई स्पेशल ट्रेन शुरू नहीं की गई. प्लेटफॉर्म्स पर ब्लॉक होने की वजह से नियमित ट्रेनों को ही रद्द, डायवर्ट, या शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है. रेलवे मुख्यालय ने जयपुर मंडल से कोई प्रस्ताव नहीं मांगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे की स्पेशल ट्रेनें

  • उदयपुर से प्रयागराज
  • बाड़मेर से प्रयागराज

प्रयागराज में जगह की कमी

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में ट्रेनों को प्लेस करने के लिए जगह की कमी भी एक बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि Special Trains for Kumbh Mela को मुख्यालय स्तर पर ही प्लान किया गया है.

रेलवे ने कहा है कि जिन रूट्स पर ज्यादा यात्री होंगे, वहां अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की योजना पर काम हो रहा है. कुंभ मेला ट्रेन बुकिंग और सीटों की उपलब्धता के लिए नियमित अपडेट्स जल्द जारी किए जाएंगे.

पढ़ें ये खबरें