Rajasthan News: संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने पंचायत समिति लूणी की ग्राम पंचायत सर में आयोजित रात्रि चौपाल में शिरकत की। चौपाल में उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया, साथ ही आमजन की परिवेदनाओं पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
मंत्री पटेल ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अवैध पेयजल कनेक्शन काटने और आमजन को सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
संसदीय कार्य मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 13 लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किए, साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को नवीन कनेक्शन एवं आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए।
मंत्री ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए गरीब कल्याण को प्राथमिकता में रखकर अधिकारी कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र का संकल्प साकार करना है, उसके लिए हमें कृत संकल्पित होकर योजनाओं को सेचुरेशन के स्तर पर ले जाना है।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के ध्येय आपणो अग्रणी राजस्थान के लिए बजट में जन हितैषी निर्णय किए गए, जिसका लाभ सभी प्रदेशवासियों को मिलेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल