
Rajasthan News: जोधपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने पंजाब के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई व फायरिंग मामले में इनामी हिस्ट्रीशीटर को फॉलो करने कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त किए गए. दोनों ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रखे थे. एक अन्य हार्डकोर के फॉलोवर को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया. बदमाशों को फॉलो करने वाले 868 जनों की पहचान कर 61 जनों को पाबंद कराया गया है.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने मीडिया को बताया कि अपराधी व बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों पर नजर रखी जा रही है. बदमाशों के सोशल मीडिया एकाउंट की सतत निगरानी की जा रही है.
ऌइसी के तहत लॉरेंस बिश्नोई व फायरिंग में इनामी आरोपी विक्रमसिंह नांदिया को फॉलो व हथियार संग फोटो अपलोड करने वाले जगदम्बा कॉलोनी निवासी दीपेन्द्रसिंह उर्फ थानू व बलदेव नगर निवासी अरवेश उर्फ बंटी कश्यप को गिरफ्तार किया गया.
इनसे अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. हार्डकोर विक्की फाइटर के सोशल मीडिया एकाउंट को फॉलो करने वाले मोहन उर्फ मोंटू पारीक को पकड़ा गया. अवैध डोडा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गत फरवरी से अब तक अपराधी व बदमाशों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले 868 युवकों की पहचान की है. इनमें से 61 जनों को गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज