Rajasthan News: जयपुर. रंगदारी के मामले में गिरफ्तार चल रहे लॉरेंस गैंग के शूटर रविन्द्र सिंह उर्फ काली से पूछताछ में सामने आया है कि यह गैंग कबूतरबाजी के जरिए अपने गुर्गों को विदेश भेज रहा है.

विदेश में बिना वीजा के गुर्गों को इंग्लैंड, यूके सहित अन्य देशों में भेजा गया है. वहीं से इन्हीं गुर्गों से रंगदारी के लिए फोन करवा रहा है. इससे कॉल करने वाले आसानी से पुलिस की नजर में नहीं आ पाते.

लॉरेंस गैंग ने जयपुर के दो डॉक्टर को भी इंग्लैंड और यूके से फोन करवाकर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में पुलिस काली और उसकी महिला मित्र खुशी चेलानी सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. कमिश्नरेट पुलिस काली से पूछताछ के लिए उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई है. काली से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें