Rajasthan News: जयपुर: अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-1 महानगर द्वितीय ने पति की हत्या के मामले में दोषी ठहराई गई पत्नी मंजू ओझा और उसके प्रेमी बीरेष ओझा उर्फ सोनी ओझा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने दोनों पर कुल 16 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
न्यायालय के पीठासीन अधिकारी बी.एल. चंदेल ने आदेश में कहा कि मृतक की पत्नी और उसका पड़ोसी, दोनों ने अपने संबंधों के कारण हत्या की. ऐसे में अभियुक्तों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जा सकती.
अपर लोक अभियोजक साजिया खान ने बताया कि 27 अप्रैल 2021 को राजकुमार ने कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि उसका छोटा भाई राकेश अपनी पत्नी मंजू और तीन बच्चों के साथ तीजा नगर में रहता था. 21 अप्रैल की सुबह राजकुमार को चचेरे भाई से फोन आया कि राकेश की तबीयत खराब है. जब वह वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि राकेश की लाश फर्श पर पड़ी है और गले में फांसी के निशान हैं.
मंजू ने बताया कि राकेश ने रात में आत्महत्या कर ली. लेकिन बाद में पता चला कि मंजू के सोनी ओझा नामक व्यक्ति से अवैध संबंध थे और दोनों राकेश को मारकर शादी करना चाहते थे. इसी कारण उनके बीच झगड़े होते थे. घटना की रात, मंजू ने राकेश को नशीला पदार्थ खिलाकर सोनी को घर बुला लिया था.
पढ़ें ये खबरें भी
- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संविधान दिवसः संगठन मंत्री जामवाल बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस की जातियों की जनगणना अंग्रेजों का फॉर्मूला, MLA रामेश्वर ने कहा- अपने आपको बचाने कांग्रेस निकाल रही संविधान यात्रा
- Rashmika Mandanna ने रिलेशनशिप को किया कंफर्म, प्यार और शादी को लेकर कही ये बात …
- ओडिशा : कई जिलों में 28 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना
- छिन गई नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी: हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले भोपाल में बड़ी लापरवाही, बिना मैच के वापस लौटी टीमें
- ‘नशा मुक्ति दिवस’ के दिन खुली RJD की पोल, नीरज कुमार कहा- शराबबंदी को फेल करने के लिए राजद ने लिया 46 करोड़ का चंदा