Rajasthan News: दीपावली के धुंधले बादल छंटने लगे हैं। राजस्थान में बुधवार को जयपुर और उदयपुर के आसपास हुई हल्की फुहारों ने वायु प्रदूषण के संकट से जनता को बड़ी सांस राहत दी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में तेजी से सुधार हुआ है, जिससे सुबह-शाम दमघोंटू हवा की मार कम हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि यह राहत 28 अक्टूबर तक बनी रहेगी। भाई दूज के दिन अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन उदयपुर और कोटा संभाग में हल्की बारिश की संभावना हैं जो तापमान में गिरावट लाएगी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दीपावली के बाद कई जिलों में AQI 300 पार कर गया था, लेकिन हल्की वर्षा ने प्रदूषक कणों को धो डाला। जयपुर का AQI 180 से घटकर 120 रह गया, जबकि उदयपुर में 150 से 90 पर आ गया। IMD के निदेशक मनोज कुमार ने बताया, “पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव से नमी बढ़ी और बादल छाए। इससे न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी आई।” आगामी 25 से 28 अक्टूबर तक कोटा-उदयपुर में बौछारें पड़ सकती हैं, जो प्रदूषण को और नियंत्रित करेंगी। अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री के बीच स्थिर रहेगा, लेकिन रातें ठंडी होने लगेंगी।
तापमान के मोर्चे पर बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम 37.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, सिरोही सबसे ठंडा रहा, न्यूनतम 15.9 डिग्री। पिछले 24 घंटों में सुबह-रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का प्रवेश नवंबर मध्य से पहले ही ठंड का दौर शुरू कर देगा। फिलहाल, राज्य के शेष भाग शुष्क रहेंगे।
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बुजुर्ग और बच्चे मास्क पहनें, बाहर कम निकलें। निर्माण कार्यों पर पानी छिड़काव बढ़ाएं। यह बदलाव किसानों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि हल्की बारिश रबी फसलों को लाभ पहुंचाएगी। राजस्थानवासी भाई दूज की खुशियों में प्रदूषण मुक्त हवा का लुत्फ उठा सकेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- सागर में हाईवोल्टेज ड्रामा: खून से लथपथ शराबी ने मंत्री गोविंद राजपूत की गाड़ी रोकी, फिर कलेक्टर वाहन के सामने लेटकर की गाली गलौज, VIDEO वायरल
- वकीलों की सुरक्षा के लिए विधानसभा में प्राइवेट बिल पेश करेंगे लुधियाना के विधायक कुलवंत सिद्धू
- ‘स्पेशल-26’ और ‘ब्लफ मास्टर’ से प्रेरित होकर बना फर्जी जज, युवतियों को बनाया निशाना, ठगी के साथ-साथ शोषण भी करता था आरोपी
- मोहनिया से श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने पर RJD ने खेला ये बड़ा दांव, पार्टी ने इस निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने का किया ऐलान
- Tokyo Auto Expo 2025: जापान में गूंजेगी ‘मेड इन इंडिया’ की गूंज! Japan Mobility Show 2025 में दिखेंगी भारत में बनी Maruti की 4 कारें