Rajasthan News: दीपावली के धुंधले बादल छंटने लगे हैं। राजस्थान में बुधवार को जयपुर और उदयपुर के आसपास हुई हल्की फुहारों ने वायु प्रदूषण के संकट से जनता को बड़ी सांस राहत दी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में तेजी से सुधार हुआ है, जिससे सुबह-शाम दमघोंटू हवा की मार कम हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि यह राहत 28 अक्टूबर तक बनी रहेगी। भाई दूज के दिन अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन उदयपुर और कोटा संभाग में हल्की बारिश की संभावना हैं जो तापमान में गिरावट लाएगी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दीपावली के बाद कई जिलों में AQI 300 पार कर गया था, लेकिन हल्की वर्षा ने प्रदूषक कणों को धो डाला। जयपुर का AQI 180 से घटकर 120 रह गया, जबकि उदयपुर में 150 से 90 पर आ गया। IMD के निदेशक मनोज कुमार ने बताया, “पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव से नमी बढ़ी और बादल छाए। इससे न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी आई।” आगामी 25 से 28 अक्टूबर तक कोटा-उदयपुर में बौछारें पड़ सकती हैं, जो प्रदूषण को और नियंत्रित करेंगी। अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री के बीच स्थिर रहेगा, लेकिन रातें ठंडी होने लगेंगी।
तापमान के मोर्चे पर बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम 37.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, सिरोही सबसे ठंडा रहा, न्यूनतम 15.9 डिग्री। पिछले 24 घंटों में सुबह-रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का प्रवेश नवंबर मध्य से पहले ही ठंड का दौर शुरू कर देगा। फिलहाल, राज्य के शेष भाग शुष्क रहेंगे।
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बुजुर्ग और बच्चे मास्क पहनें, बाहर कम निकलें। निर्माण कार्यों पर पानी छिड़काव बढ़ाएं। यह बदलाव किसानों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि हल्की बारिश रबी फसलों को लाभ पहुंचाएगी। राजस्थानवासी भाई दूज की खुशियों में प्रदूषण मुक्त हवा का लुत्फ उठा सकेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- CG News: हड़ताली कर्मचारियों पर प्रशासन सख्त, 5 प्रभारी प्रबंधक और 8 विक्रेताओं को किया बर्खास्त
- Surguja News Update : बारात से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, 9 घायल… फैंसी दुकान में लगी भीषण आग… 200 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
- पंजाब CM भगवंत मान ने शहीद करतार सिंह सराभा को दी श्रद्धांजलि, कहा – शहीदों के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं
- 19 नवंबर को किसानों के खाते में आएगा बड़ा तोहफा! सरकार ने दी तारीख, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दर्दनाक हादसाः कारखाने की तीसरी मंजिल में बंदर भगाने के दौरान करंट की चपेट में आया युवक, जोरदार धमाके के साथ मौके पर ही जलकर राख हो गया
