Rajasthan News: आबूरोड. रीको पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर से करीब 50 लाख कीमत की शराब पकड़ी. ट्रेलर में पशु आहार के नीचे छुपाकर अवैध पंजाब निर्मित शराब गुजरात तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक सहित करीब 1 करोड़ का माल जब्त कर चालक को गिरतार किया है.
रीको पुलिस के अनुसार थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुराराम, हैड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल प्रकाश मय टीम शनिवार को मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान आबूरोड की तरफ से गुजरात की ओर जा रहे एक राजस्थान पासिंग ट्रेलर को रुकवाकर चेक किया, तो ट्रेलर में पशु आहार के कट्टे भरे हुए मिले. चालक से पूछताछ करने पर उसकी गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी.
जिस पर ट्रेलर की सघन तलाशी ली गई, तो पशु आहार के कट्टों के नीचे भारी मात्रा में पंजाब निर्मित शराब भरी हुई मिली. इस पर इस ट्रेलर में भरी शराब की गिनती करने पर 541 पेटी पंजाब निर्मित शराब पाई गई. जिस पर चालक हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली बारड़ा निवासी सुरेश कुमार पुत्र रामप्रसाद को गिरतार कर शराब व ट्रक को जब्त किया.
प्रारभिक पूछताछ में आरोपी चालक ने शराब की खेप पंजाब से गुजरात के वीरमगाम ले जाने की बात कबूली है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्करी में शामिल मुय आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Baaghi 4 का पहला पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने रिलीज डेट का किया ऐलान, खूंखार लुक में दिखे Tiger Shroff ….
- सुखबीर बादल के इस्तीफे के बाद अकाली दल की कार्यकारिणी की बैठक आज, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
- CG Road Accidents: बलौदाबाजार सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत, तो रायगढ़ में मुर्गियों से भरी वाहन पलटी, 2 लोगों ने तोड़ा दम
- MP सरकार का बिजली कर्मियों को बड़ा तोहफा: करा सकेंगे 25 लाख तक कैशलेस इलाज, योजना का 90 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ
- जालंधर : नशा तस्कर का एक गिरोह चढ़ा पुलिस के हाथ