Rajasthan News: जैसलमेर के किशनघाट क्षेत्र में जोगियों के बॉस के पास जेठवाई रोड पर एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां जमीन में आधा दबा हुआ बम जैसा गोला दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और सुरक्षा के लिहाज से 100 मीटर के दायरे में लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई।
यह संदिग्ध वस्तु गांव के निवासी मुकेश नाथ के घर के पास मिली है। मुकेश ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे यह वस्तु अचानक यहां गिरी। उस समय वे अपने परिवार के साथ घर के बाहर सड़क पर सो रहे थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस सुबह 7 बजे मौके पर पहुंची। मुकेश के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह गोला अभी सक्रिय है और फटा नहीं है। अभी सेना की टीम मौके पर नहीं पहुंची है, लेकिन जल्द ही सेना आएगी और इसे निष्क्रिय किया जाएगा।
जैसलमेर में रात भर गूंजे धमाकों के शोर
गौरतलब है कि गुरुवार देर रात जैसलमेर सहित राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दी थीं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले की कोशिश की गई थी। भारतीय सेना ने सतर्कता दिखाते हुए पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन को मार गिराया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- हर घर नल जल योजना से बदला ग्रामीण बिहार का चेहरा, विपक्ष पर लगाया साजिश का आरोप
- Police Transfer: पुलिस विभाग में तबादला, एसआई, एएसआई सहित प्रधान आरक्षक हुए इधर से उधर, एसपी ने जारी किया आदेश
- कोलकाता में ‘इन्वेस्ट इन एमपी’: इंटरैक्टिव सेशन से प्रदेश को मिले 14,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ मोहन यादव ने उद्योगपतियों से की वन-टू-वन चर्चा
- पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी की जन्मशताब्दी समारोह के लिए समिति गठित, स्मारिका के विमोचन कार्यक्रम में सीएम साय को आमंत्रित करने का लिया निर्णय
- राहुल की खातिरदारी में पुलिस! बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप, यातायात किया बाधित, गुमटी वालों को भी हटाया