Rajasthan News: जैसलमेर के किशनघाट क्षेत्र में जोगियों के बॉस के पास जेठवाई रोड पर एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां जमीन में आधा दबा हुआ बम जैसा गोला दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और सुरक्षा के लिहाज से 100 मीटर के दायरे में लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई।
यह संदिग्ध वस्तु गांव के निवासी मुकेश नाथ के घर के पास मिली है। मुकेश ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे यह वस्तु अचानक यहां गिरी। उस समय वे अपने परिवार के साथ घर के बाहर सड़क पर सो रहे थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस सुबह 7 बजे मौके पर पहुंची। मुकेश के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह गोला अभी सक्रिय है और फटा नहीं है। अभी सेना की टीम मौके पर नहीं पहुंची है, लेकिन जल्द ही सेना आएगी और इसे निष्क्रिय किया जाएगा।
जैसलमेर में रात भर गूंजे धमाकों के शोर
गौरतलब है कि गुरुवार देर रात जैसलमेर सहित राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दी थीं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले की कोशिश की गई थी। भारतीय सेना ने सतर्कता दिखाते हुए पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन को मार गिराया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, घरों में पसरा मातम
- सेल्फी बना ‘काल’: इछावर-बैतूल में झरने में गिरे 3 युवक, भेरूखो वाटरफॉल में नहाने आए थे हैदराबाद और गुजरात के कॉलेज स्टूडेंट्स
- पंचायत चुनाव : दूसरे चरण के मतदान को लेकर सीएम की मतदाताओं से अपील, कहा- वोट दें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं
- छत्तीसगढ़ में डिजिटल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए BSNL टावर, दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी ने दी जानकारी
- बुधनी में हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी, पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में