Rajasthan News: जोधपुर. बिना टिकट और अनियमित टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे 22 हजार से ज्यादा यात्रियों पर रेलवे ने 1 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला है. एक आंकड़े महज नवंबर माह के है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने एक माह में पकड़े गए बिना टिकट यात्रियों से एक करोड़ रुपए से भी अधिक का राजस्व वसूला. डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग स्टाफ ने नवंबर में बिना टिकट व अनियमित यात्रा के 23,405 मामलों से एक करोड़ 7 लाख 57 हजार 666 का राजस्व वसूल किया है. सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि अभियान के तहत नवंबर में बिना टिकट व

अनियमित यात्रा के 22 हजार 122 मामलों में एक करोड़ 6 लाख 427 रुपए की वसूली की. ट्रेन और रेलवे प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाते कुल 1193 यात्री ऐसे पकड़े गए जिनसे 1 लाख 32 हजार 250 रुपए का जुर्माना वसूला. ऐसे 77 यात्रियों को भी पकड़ा जो ट्रेन अथवा रेल परिसर में धूम्रपान कर रहे थे. इनसे 15 हजार 500 का राजस्व वसूला. अधिक वजनी सामान ले जाने पर 13 यात्रियों से 9 हजार 489 रुपए वसूले.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें