हनुमानगढ़। महापंचायत टिब्बी तहसील के चक 5 आरके (राठीखेड़ा) में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में आज संगरिया कस्बे की धान मंडी में किसानों की बड़ी महापंचायत बुलाई गई है. “एथेनॉल फैक्ट्री हटाओ–क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति” के बैनर तले किसान एमओयू रद्द करने और आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग को लेकर एकजुट होंगे.

महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने कानून-व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं. संगरिया तहसील और इसके आसपास 10 किलोमीटर के दायरे में मंगलवार शाम से बुधवार रात तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं. इसके साथ ही क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के सार्वजनिक रूप से एकत्र होने, हथियार या लाठी लेकर चलने, बिना अनुमति सभा करने और धार्मिक स्थलों का उपयोग बैठक या सभा के लिए करने पर प्रतिबंध रहेगा.
प्रशासन का अनुमान है कि महापंचायत में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के अलावा हरियाणा और पंजाब से भी बड़ी संख्या में किसान पहुंच सकते हैं. इसे देखते हुए संगरिया कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कस्बे में प्रवेश के चारों प्रमुख मार्गों—रतनपुरा कैंची, नाथवाना, भगतपुरा पुलिया और ग्रामीण कॉलेज चौटाला रोड नहर पुलिया—पर बैरिकेडिंग कर नाकाबंदी की गई है. बाहर से आने वाले लोगों और वाहनों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.
महापंचायत के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए पार्किंग के अलग-अलग स्थल तय किए गए हैं. कृषि विज्ञान केंद्र भगतपुरा रोड, एसडीएम कार्यालय के पास टैक्सी स्टैंड, नाथवाना रोड और मीरा कॉलेज के पास वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. नई धान मंडी तक पहुंचने के लिए आठ मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जबकि दक्षिण दिशा में मंडी समिति के दोनों गेट बंद रहेंगे.
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से इंटरनेट सेवाएं मंगलवार शाम 6 बजे से 7 जनवरी रात 11:59 बजे तक, कुल 30 घंटे के लिए बंद रहेंगी. किसानों की प्रमुख मांगों में टिब्बी में प्रस्तावित एथेनॉल केमिकल फैक्ट्री से जुड़ा एमओयू रद्द करना और पुलिस टकराव के बाद दर्ज मुकदमों को वापस लेना शामिल है.


