Rajasthan News: राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर में शुक्रवार तड़के सुरक्षा एजेंसियों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। NIA, ATS और IB की संयुक्त टीम ने सुबह 5 बजे जोधपुर और आसपास के इलाकों में एक साथ छापेमारी की। पकड़े गए तीनों पर आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने का शक है, जिनमें दो मौलवी बताए जा रहे हैं।

जोधपुर के चौखा क्षेत्र से अयूब पुत्र गफार को, पीपाड़ से मसूद पुत्र अनवर को, और जालौर जिले के सांचोर से एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। अयूब की गिरफ्तारी के तुरंत बाद मसूद अनवर फरार हो गया था। लेकिन ATS ने सर्च ऑपरेशन चलाकर उसे कुछ घंटों में ढूंढ निकाला। तलाशी के दौरान टीमों को दोनों के ठिकानों से कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल एजेंसियां अब भी सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई IB की पुख्ता जानकारी के आधार पर की गई थी। इन संदिग्धों के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से संपर्क होने की जानकारी मिलने के बाद NIA और ATS को ऑपरेशन में शामिल किया गया।

पढ़ें ये खबरें