Rajasthan News: राजस्थान में मुफ्त दवा योजना के तहत वितरित खांसी की दवा को लेकर उठे सवालों पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट जारी कर दी है। भरतपुर और सीकर में दो बच्चों की मौत के मामलों में स्पष्ट किया गया कि प्रतिबंधित खांसी की दवा डेक्स्ट्रोमेथोर्फन सिरप डॉक्टरों ने नहीं लिखी थी।

हालांकि, सीकर जिले की हाथीदेह पीएचसी में एक बच्चे को यह दवा लिखे जाने की पुष्टि हुई। इस मामले में विभाग ने डॉक्टर पलक और फार्मासिस्ट पप्पू सोनी को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू की है। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मामले की जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद दवा वितरण पर रोक लगाकर तीन सदस्यीय समिति बनाई गई और दवा के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए।
भरतपुर मामले की जांच
कलसाडा निवासी मोनू जोशी ने खुद इलाज के लिए लिखी दवा अपने 3 वर्षीय बेटे को पिला दी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी। बच्चे का इलाज जयपुर के जेके लोन अस्पताल में हुआ और बाद में वह ठीक होकर डिस्चार्ज हो गया। दूसरे मामले में जिस बच्चे की मौत हुई, वह पहले से निमोनिया से पीड़ित था।
सीकर मामले की जांच
ग्राम खोरी निवासी नित्यांश को डॉक्टर ने प्रतिबंधित सिरप नहीं लिखा था। बच्चे की मां ने घर में पहले से रखी दवा खुद पिला दी, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई।
विभाग की एडवाइजरी
स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों को दवा लिखने में प्रोटोकॉल का पालन करने और मरीजों को बिना पर्चे के दवा न देने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा का सेवन न करें। रिपोर्ट साफ करती है कि मौत के मामलों में दवा डॉक्टरों ने नहीं लिखी थी। फिर भी यह सवाल बना हुआ है कि डेक्स्ट्रोमेथोर्फन सिरप, जिसे दिल्ली में तीन साल पहले बैन किया जा चुका था, वह राजस्थान में कैसे वितरित हो रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- EXCLUSIVE: तेंदुआ हत्याकांड में महेंद्र गोयनका को भेजा जाएगा नोटिस, फैक्ट्री के नाम पर 250 एकड़ जमीन में हो रही थी खेती, अब जमीन उगल रही जानवरों की लाशें! कारोबारी के आरोप पर पूर्व मंत्री संजय पाठक खामोश
- CG Accident News: 7 बच्चों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
- जौनपुर में युवती से गैंगरेप: आरोपी ने धोखे से मिलने बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर बुझाई हवस की प्यास
- गुना हत्याकांड का आरोपी निकला BJP बूथ अध्यक्ष: पार्टी ने महेंद्र नागर को किया निष्कासित, किसान पर थार चढ़ाकर बेटी के फाड़े थे कपड़े
- ‘छठ हमारी सनातन संस्कृति की उज्ज्वल परंपरा का प्रतीक…’, CM धामी ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, प्रदेश की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना
