Rajasthan News: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त कमलेश नागर को जयपुर मेट्रो द्वितीय की पॉक्सो मामलों की विशेष कोर्ट-1 ने उम्रकैद व 1.15 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जज विकास कुमार खंडेलवाल ने कहा कि अभियुक्त के प्रति नरमी नहीं बरत सकते।

विशेष लोक अभियोजक मातादीन शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 24 जून, 2021 को करधनी थाने में रिपोर्ट दी थी कि कलर पेंट का काम करने वाले अभियुक्त ने 3 जून की देर रात उसकी नाबालिग बेटी को फोन पर धमकी देकर खेत में बुलाया। वहां पर अभियुक्त ने उसे नशीली चॉकलेट खिलाकर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
घटना के बाद अभियुक्त ने उसे धमकाया और वह घर पर आकर सो गई।
इस दौरान ही 10 जून की सुबह अभियुक्त ने उसे बाहर बुलाया और मोटर साइकिल पर जबरन बैठाकर उनियारा ले गया। पीड़िता ने वहां पर एक दुकानदार से फोन लेकर परिजनों को घटना बताई। वहीं अभियुक्त के जीजा से संपर्क कर उसे भी बताया। अभियुक्त के जीजा ने दोनों को तलाश कर एक जगह उन्हें रोक लिया और उन्हें इसकी जानकारी दी। परिजन उनियारा से पीड़िता को अपने साथ में ले आए थे।
पढ़ें ये खबरें
- मूलांक 1 वाले जरूर पहनें इन रंगों के वस्त्र, जीवन में मिलेगी सफलता
- ‘पाकिस्तान के एटमी हथियार दुनिया के लिए खतरा’, पुतिन ने 24 साल पहले जॉर्ज बुश को आगाह किया था; दस्तावेजों से खुलासा
- कांग्रेस ने हमेशा धर्मांतरण का विरोध करने वाले संतों के खिलाफ षडयंत्र किया है: BJP
- आस्था के नाम पर अश्लील डांस: मंदिर परिसर में ठुमके लगाते नजर आईं ‘नचनिया’, Video वायरल
- वरिष्ठ बीजेपी नेता संचिता मोहंती का निधन, CM मोहन माझी ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

