Rajasthan News: उदयपुर के कुंडाऊ गांव में पिछले एक सप्ताह से दहशत फैला रहे आदमखोर तेंदुए को वन विभाग की टीम ने शुक्रवार रात पकड़ लिया। यह तेंदुआ दो दिनों में तीन लोगों की जान ले चुका था, जिससे आसपास के इलाकों में डर का माहौल था। वन विभाग, सेना और वाइल्डलाइफ के 50 से अधिक कर्मचारी इसे पकड़ने में जुटे थे।

वन विभाग की टीम लगातार दो दिनों से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। जगह-जगह पिंजरे और कैमरे लगाए गए थे। एक दिन पहले तेंदुआ एक पिंजरे के पास दिखा, लेकिन वह कैद नहीं हो पाया। इसके बाद अधिकारियों ने उसकी गतिविधियों के आधार पर नई रणनीति बनाते हुए पिंजरे को दूसरी जगह लगाया। आखिरकार, शुक्रवार की सुबह तेंदुआ पिंजरे में फंस गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उसकी दहाड़ सुनकर वन विभाग को दी।
इस तेंदुए ने दो दिन पहले पांच साल के सूरज नामक मासूम की जान ले ली थी, जिससे ग्रामीणों में भय और गुस्सा था। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। तेंदुए को वन विभाग की टीम ने उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भेज दिया है, जहां पशु चिकित्सक उसकी जांच करेंगे।
पढ़ें ये खबरें भी
- अनुच्छेद-370 और धारा 35 A की समाप्ति के 6 साल पूरेः CM डॉ मोहन ने शुभकामनाओं के साथ X पर लिखा- एक भारत एक संविधान का संकल्प हुआ पूरा
- ‘भगवान कृष्ण पहले मीडिएटर थे…,’ सुप्रीम कोर्ट ने श्री बांके बिहारी मंदिर मामले में यूपी सरकार को फटकारा लगाई, जानें क्या है पूरा मामला
- MP Assembly Monsoon Session: सदन में 3 विधेयक पास, मेट्रोपॉलिटन विधेयक पेश, कांग्रेस बोली- मास्टर प्लान ला नहीं रहे … 2047 का सपना दिखाते हैं
- गाजा को बख्शने के मूड में नहीं नेतन्याहू ; पूर्ण कब्जे को दी मंजूरी, बोले – ‘हम कार्रवाई नहीं करेंगे, तो बंधक मर जाएंगे‘
- क्या सावन के अंतिम सोमवार के साथ खत्म हो गया पावन महीना? जानें रक्षाबंधन तक क्या करें…