Rajasthan News: उदयपुर के कुंडाऊ गांव में पिछले एक सप्ताह से दहशत फैला रहे आदमखोर तेंदुए को वन विभाग की टीम ने शुक्रवार रात पकड़ लिया। यह तेंदुआ दो दिनों में तीन लोगों की जान ले चुका था, जिससे आसपास के इलाकों में डर का माहौल था। वन विभाग, सेना और वाइल्डलाइफ के 50 से अधिक कर्मचारी इसे पकड़ने में जुटे थे।

वन विभाग की टीम लगातार दो दिनों से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। जगह-जगह पिंजरे और कैमरे लगाए गए थे। एक दिन पहले तेंदुआ एक पिंजरे के पास दिखा, लेकिन वह कैद नहीं हो पाया। इसके बाद अधिकारियों ने उसकी गतिविधियों के आधार पर नई रणनीति बनाते हुए पिंजरे को दूसरी जगह लगाया। आखिरकार, शुक्रवार की सुबह तेंदुआ पिंजरे में फंस गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उसकी दहाड़ सुनकर वन विभाग को दी।
इस तेंदुए ने दो दिन पहले पांच साल के सूरज नामक मासूम की जान ले ली थी, जिससे ग्रामीणों में भय और गुस्सा था। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। तेंदुए को वन विभाग की टीम ने उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भेज दिया है, जहां पशु चिकित्सक उसकी जांच करेंगे।
पढ़ें ये खबरें भी
- पुष्कर कुंभ में लगेगा श्रद्धालुओं का तांता : महाभारत से है खास कनेक्शन, सीएम धामी ने कही ये बात
- IAS TRANSFER : 3 अफसरों को किया गया इधर से उधर, इन्वेस्ट यूपी के एडिशनल CEO बनाए गए शशांक
- भारतमाला प्रोजेक्ट का विरोध : सड़क पर उतरे 5 गांवों के सैकड़ों किसान, कहा – भूमि का उचित मुआवजा दिया जाए, अफसरों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
- IPL 2025: गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, 500 रन बनाने वाला लौटेगा अपने देश, टीम ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
- भारत की टीम पहुंची UN : TRF के खिलाफ दिए जायेंगे सबूत, आतंकी संगठन घोषित करने की मांग