Rajasthan News: उदयपुर के कुंडाऊ गांव में पिछले एक सप्ताह से दहशत फैला रहे आदमखोर तेंदुए को वन विभाग की टीम ने शुक्रवार रात पकड़ लिया। यह तेंदुआ दो दिनों में तीन लोगों की जान ले चुका था, जिससे आसपास के इलाकों में डर का माहौल था। वन विभाग, सेना और वाइल्डलाइफ के 50 से अधिक कर्मचारी इसे पकड़ने में जुटे थे।

वन विभाग की टीम लगातार दो दिनों से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। जगह-जगह पिंजरे और कैमरे लगाए गए थे। एक दिन पहले तेंदुआ एक पिंजरे के पास दिखा, लेकिन वह कैद नहीं हो पाया। इसके बाद अधिकारियों ने उसकी गतिविधियों के आधार पर नई रणनीति बनाते हुए पिंजरे को दूसरी जगह लगाया। आखिरकार, शुक्रवार की सुबह तेंदुआ पिंजरे में फंस गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उसकी दहाड़ सुनकर वन विभाग को दी।
इस तेंदुए ने दो दिन पहले पांच साल के सूरज नामक मासूम की जान ले ली थी, जिससे ग्रामीणों में भय और गुस्सा था। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। तेंदुए को वन विभाग की टीम ने उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भेज दिया है, जहां पशु चिकित्सक उसकी जांच करेंगे।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर



