Rajasthan News: जयपुर. विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए कई समाजों ने भी सक्रियता बढ़ा दी है. इसके लिए जयपुर से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाई जा रही है. इस बीच राजधानी में अब तक दो दावेदारों के टिकट काटने के विरोध में शुक्रवार को वैश्य समाज की ओर से भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर मौन प्रदर्शन किया जाएगा.

सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से माली समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने की मांग को लेकर माली सैनी समाज संस्था के बैनर तले समाजबंधु दिल्ली पहुंचे. उनका कहना है कि यहां 55 हजार समाज बंधु हैं. कई चुनाव में दावेदारी के बावजूद हर बार भाजपा ने अनदेखी की. राजस्थान जैन सभा ने भाजपा चुनाव प्रभारी को पत्र लिखकर दिगम्बर समाज के लोगों को भी प्रत्याशी बनाने की मांग की है.

122 आईएएस व 51 आइपीएस करेंगे निगरानी

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव से जुड़ी गतिविधियों पर निगरानी के लिए राज्य में 243 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. आयोग ने सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में 122 आइएएस और पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में 51 आइपीएस अधिकारी लगाए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ये दोनों ही तरह के पर्यवेक्षक 5 से 25 नवम्बर तक संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से पर्यवेक्षकों के मोबाइल नंबर, ठहरने के स्थान और मिलने के समय की सूचना सार्वजनिक की जाएगी ताकि शिकायत उन तक तुरंत पहुंच सके.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें